दिलीप कुमार के साथ शादी करना चाहती थीं मधुबाला, एक गलतफहमी की वजह से टूटा रिश्ता,  फिर किशोर कुमार की पत्नी बनीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दिलीप कुमार के साथ शादी करना चाहती थीं मधुबाला, एक गलतफहमी की वजह से टूटा रिश्ता,  फिर किशोर कुमार की पत्नी बनीं

MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला का आज (14 फरवरी) को जन्मदिन है। वेलेंटाइन्स डे के दिन जन्मी मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी था। इंडस्ट्री में आने के बाद मधुबाला को ‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा’ और ‘द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी’ जैसे नाम भी दिए गए है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था।







View this post on Instagram

A post shared by Mumtaz Jehan Begum Dehlavi ???? (@madhubala.forever)





फिल्म नील कमल से की करियर की शुरुआत





मधुबाला ने 1947 में फिल्म नील कमल से फिल्मों में कदम रखा था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने लाल दुपट्टा, रेल का डब्बा, अमर, मुगले-आजम, हाफ टिकट,काला पानी, मुगल-ए-आजम, चलती का नाम गाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज 55, महल समेत कई अन्य फिल्में शामिल हैं। मधुबाला ने 20 साल के अपने फिल्मी करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ज्यादातर फिल्में उनकी हिट रहीं है। 





दिलीप से शादी करना चाहती थी मधुबाला





दिलीप कुमार और मधुबाला एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। दोनों की मुलाकात 1951 में आई फिल्म तराना के दौरान हुई थी। दोनों ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया। लेकिन मधुबाला के पिता की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था। मधुबाला, प्रेमनाथ के साथ भी कुछ वक्त तक रिश्ते में रहीं। हालांकि बाद में मधुबाला ने किशोर कुमार से 1960 में शादी की थी।  1969 में 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया था।







View this post on Instagram

A post shared by Mumtaz Jehan Begum Dehlavi ???? (@madhubala.forever)





ये खबर भी पढ़िए....











मधुबाला के दिल में था छेद 





1969 की शुरुआत में मधुबाला की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उनके दिल में छेद था। वह अपना इलाज करवाने के लिए लंदन गईं थी। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें कहा था कि वह सिर्फ दो साल ही जिंदा रह पाएंगी। 1969 फरवरी में मधुबाला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। 



madhubala birth anniversary मधुबाला Madhubala Birthday Bollywood News Madhubala बॉलीवुड न्यूज मधुबाला जन्मदिन मधुबाला बर्थ एनिवर्सरी