लाफ्टर चैलेंज से लेकर फिल्मी दुनिया तक कपिल का सफर, बचपन में उठा पिता का साया, कई मुश्किलें झेली, कॉमडी नाइट्स ने दिलाई पहचान

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
लाफ्टर चैलेंज से लेकर फिल्मी दुनिया तक कपिल का सफर, बचपन में उठा पिता का साया, कई मुश्किलें झेली, कॉमडी नाइट्स ने दिलाई पहचान

MUMBAI. कॉमेडी की दुनिया के मशहूर सख्सियत कपिल शर्मा आज (2 अप्रैल) अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं। कपिल के द कपिल शर्मा शो को घर-घर में देखा जाता है।  शो लाफ्टर चैलेंज से कपिल की कॉमेडी का सफर शुरू हुआ था। कपिल की बातें, एक्सप्रेशन और उनकी हाजिर-जवाबी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। कपिल कॉमेडयन के साथ-साथ एक अच्छे गायक भी हैं। अब कपिल फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ज्विगाटो रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। 



बचपन में सिर से उठा पिता का साया



कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ। कपिल के पिता जितेंद्र कुमार पुंज पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। हालांकि कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी कपिल के कंधों पर आ गई थी। कपिल को उनके पिता की जगह पर नौकरी मिल रही थी, लेकिन उन्होंने नौकरी नहीं की। कपिल ग्रेजुएशन के बाद एक्टिंग का सपना लेकर मुंबई पहुंच गए। इसके बाद पंजाबी चैनल एमएच वन में कॉमेडी शो 'हंसदे हंसांदे रओ' में उन्हें पहला मौका मिला। हालांकि कपिल की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब सोनी चैनल के शो 'लाफ्टर चैलेंज' में उन्हें काम करने का मौका मिला। अब कपिल के सितारे बुलंद थे। इसके बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 




View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)



ये खबर भी पढ़िए...






2013 में लॉन्च किया अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' 



लाफ्टर चैलेंज ने कपिल को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी। लेकिन कपिल के अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया। यह शो 2013 में लॉन्च हुआ था। कपिल के इस शो में फिल्मी सितारे अपना शो प्रमोट करने आते थे। इस शो में कपिल अक्सर एक्ट्रेस से फ्लर्ट करते नजर आते थे। यहीं से कपिल को फ्लर्ट किंग के रूप में जाना जाने लगा। हालांकि शो के फेमस कैरेक्टर डॉक्टर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद यह शो बंद हो गया। बाद में कपिल ने कुछ नए कैरेक्टर्स के साथ 'द कपिल शर्मा शो' के साथ वापसी की। इसी शो के साथ कपिल आज भी हर सैटर्डे-संडे को लोगों को हंसाते हैं।



फिल्मों में भी आजमा रहे हाथ



कपिल कॉमेडी के साथ-साथ इन दिनों रिलीज हुई फिल्म ज्विगाटो की वजह से भी चर्चा में हैं। यह उनकी तीसरी फिल्म है। 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से कपिल ने डेब्यू किया था। इसके बाद 2017 में उनकी फिल्म 'फिरंगी' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। अब उनकी तीसरी फिल्म जोगैटो आई है। जो इसी साल 17 मार्च को सिनमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में कपिल एक डिलीवरी बॉय के किरदार में हैं।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Kapil Sharma कपिल शर्मा Kapil Sharma Birthday Kapil Sharma Birth Anniversary कपिल शर्मा बर्थडे कपिल शर्मा बर्थ एनिवर्सरी