MUMBAI. एक्टर अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक बच्चन आज (5 फरवरी) को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। उनका जन्म 5 फरवरी 1976 को मुंबई में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन के घर में हुआ था। अभिषेक एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर और टेलीविजन होस्ट भी हैं। अभिषेक ने साल 2007 में पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से शादी की।
फिल्मों में आने से पहले LIC एजेंट में करते थे काम
अभिषेक फिल्मों में आने से पहले LIC एजेंट का नौकरी करते थे। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा एक्टर धूम, सरकार, कभी अलविदा ना कहना, गुरु, बंटी और बबली, दस,ब्लफमास्टर,धूम 2,दोस्ताना,पा, बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर,हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है। हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में हिट नहीं थी। कहा जाता है कि एक्टर को पहली फिल्म हासिल करने में 2 साल लग गए थे।
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)
बचपन में थी डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी
कहा जाता है कि अभिषेक जब महज 9 साल के थे, तब उन्हें डिस्लेक्सिया बीमारी हो गई थी। इस बीमारी के चलते इंसान में बोलने, पढ़ने और लिखने की क्षमता खत्म हो जाती है। इस वजह से अभिषेक को यूरोपियन स्कूल भेज दिया गया था, ताकि उन्हें एक अच्छा माहौल मिल सके। हालांकि बाद में अभिषेक इस बीमारी से ठीक हो गए थे।
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)
यहां हुई थी ऐश्वर्या से मुलाकात
कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात स्विटनजरलैंड में हुई थी। स्विटनजरलैंड में ऐश्वर्या अपनी फिल्म ओर प्यार हो गया की शूटिंग के लिए पहुंची थी। वहीं अभिषेक यहां पर अपनी एक फिल्म के लिए लोकेशन देखने आए थे। उन्हें पहली नजर में ही एक्ट्रेस से प्यार हो गया था। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। अप्रैल 2007 को मुंबई के जुहू में अमिताभ और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंधेंगे। अब दोनों की एक बेटी है।