फिल्मों और टीवी सीरियल में कई यादगार रोल निभाए, निर्देशन में भी आजमाया हाथ, गुंडा बनकर फिल्मी दुनिया में रखा था कदम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फिल्मों और टीवी सीरियल में कई यादगार रोल निभाए, निर्देशन में भी आजमाया हाथ, गुंडा बनकर फिल्मी दुनिया में रखा था कदम

MUMBAI. एक्टर और डायरेक्टर मकरंद देशपांडे का आज ( 6 मार्च) को जन्मदिन है।  महाराष्ट्र के दहानू में 6 मार्च 1966 के दिन जन्मे मकरंद की शुरुआती पढ़ाई बीपीएम स्कूल रत्नागिरी से हुई। मकरंद ने कभी भी फिल्मों में मुख्य किरदार नहीं निभाया। उन्होंने कई फिल्मों में सहायक कलाकार और टीवी सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं। लेकिन फिर भी वह फ्लॉप ही रहे। 



इस फिल्म से की करियर की शुरुआत 



कहा जाता है कि मकरंद को बचपन से ही लिखने का बहुत शौक था। वह अपने स्कूल और कॉलेज में कई प्ले लिखा करते थे। मकरंद ने फिल्म कयामत से कयामत तक से अपने करियर की शुरुआत की। ये फिल्म 1988 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए। 1989 में  मकरंद ने टीवी की दुनिया में एंट्री ली। वह शो सर्कस में नजर आए थे। फिर छोटे पर्दे पर कई शोज में नजर आए।



ये खबर भी पढ़िए...






मकरंद की फिल्में



डरना जरूरी है,  हनन सूर्या,  एक से बढ़कर एक, स्वदेश,चमेली, विस्फोट,मकड़ी,  लाल सलाम,रोड,प्यार दीवाना होता है,जंगल,घात,सरफ़रोश,सत्या,उड़ान,नाजायज,अंत,तड़ीपार,    पहला नशा,सर, प्रहार समेत कई अन्य शामिल है। 



2016 में  देशपांडे ने की थी सगाई



मकरंद और सोनाली कुलकर्णी शादी करने वाले थे। दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और 2006 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2016 में देशपांडे ने निवेदिता पोहनकर से शादी की।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Makrand Deshpande Makrand Deshpande Birthday Makrand Deshpande Birth Anniversary मकरंद देशपांडे मकरंद देशपांडे जन्मदिन मकरंद देशपांडे बर्थ एनिवर्सरी