MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ आज ( 1 फरवरी) को अपना 65 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। उनका जन्म 1 फरवरी 1957 को हुआ था। 80 के दशक में जैकी श्रॉफ की पहचान एक्शन और रोमांटिक हीरो के तौर पर बनी थी। जैकी ने अब तक लगभग 250 फिल्मों में काम कर चुके है। बताया जाता है कि जैकी, चॉल में रहते थे। वह हमेशा अपने चॉल के लोगों की मदद करते थे। इस वजह से लोग उन्हें जग्गू दादा नाम से बुलाने लग गए थे।
A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)
यहां से खुला किस्मत का ताला
जैकी का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने 11वीं करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद वह नौकरी की तलाश में थे, लेकिन उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही थी। एक दिन वह बस स्टैंड पर खड़े थे। इसी दौरान खड़े एक शख्स ने उनकी हाइट देखकर पूछा-क्या आप मॉडलिंग में दिलचस्पी लेंगे? जैकी उनसे पूछते है कि क्या वह उसके लिए उसे पैसे देंगे? यहीं से खुला किस्मत का ताला। यहां से उन्हें सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' ऑफर हुई। इस फिल्म से जौकी घर-घर में पॉपुलर हो गए।
A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)
करीब 250 फिल्मों में नजर आ चुके हैं जैकी
जैकी अब तक लगभग 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। इसमें कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज,सौदागर, किंग अंकल, खलनायक,गर्दिश,त्रिमूर्ति,रंगीला समेत कई अन्य फिल्में शामिल है।
ये खबर भी पढ़िए...
1987 में आयशा के साथ की शादी
जैकी ने जून 1987 को आयशा के साथ शादी की थी। जैकी ने जब पहली बार आयशा को देखा था तह वह 13 साल की थीं। बताया जाता है कि आयशा कुछ रिकॉर्ड खरीदना चाहती थी, और जब जैकी ने उनकी मदद करने के लिए कहा तो आयशा को एहसास हुआ कि यह लड़का कितना अच्छा है। आयशा ने तब ही सोच लिया था कि वह इसी लड़के से शादी करेंगी। इसके बाद दोनों रिलेशन में आ गए थे। बता दें जैकी चॉल में रहते थे। लेकिन आयशा काफी अमीर फैमिली से थी। इसके बावजूद वह जैकी के साथ बस में सफर करती थीं। आयशा ने जब बाद में अपने परिवार को जैकी के बारे में बताया तो उसका परिवार जैकी के लिए राजी नहीं था। लेकिन उन दोनों ने किसी की भी नहीं सुनी और 1987 में शादी कर ली। हालांकि अभी दोनों काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे है।