नयनतारा की वजह से टूट गई थी प्रभुदेवा की शादी, बिग बी- आमिर की फिल्म के दो गानों के लिए की है प्रभुदेवा ने कोरियोग्राफी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नयनतारा की वजह से टूट गई थी प्रभुदेवा की शादी, बिग बी- आमिर की फिल्म के दो गानों के लिए की है प्रभुदेवा ने कोरियोग्राफी

MUMBAI. मशहूर डांसर, कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर 'प्रभुदेवा सुंदरम' आज 3 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रभुदेवा को भारत का माइकल जैक्सन भी कहा जाता है। देश के तमाम डांसर उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं। प्रभुदेवा 100 से भी अधिक फिल्मों में कोरियोग्रफी कर चुके हैं। सलमान, शाहिद और अक्षय की फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके प्रभुदेवा का जीवन संघर्षों से भरा रहा। प्रभुदेवा को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं। इसके अलावा 2019 में पद्मश्री से नवाजा गया था। 



उर्वशी- उर्वशी गाने से अपने करियर की शुरुआत



प्रभुदेवा का जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर में हुआ। चेन्नई में उनका बचपन बीता। उन्हें बचपन से ही डांस का बहुत शौक था। उन्होंने अपने पिता से भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस सीखा। प्रभुदेवा ने 1994 में उर्वशी- उर्वशी गाने से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। इस गाने में उन्होंने शानदार डांसिंग मूव्स दिखाए। 2009 में आई सलमान की फिल्म वांटेड को प्रभु ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। उन्होंने अक्षय की राउडी राठौर और शाहिद की फिल्म आर. राजकुमार को भी डायरेक्ट किया है। प्रभुदेवा ने 1994 में आई फिल्म हमसे है मुकाबला से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी।




View this post on Instagram

A post shared by ???????????????????????????????????????? (@prabhudevasundaram_official)



ये खबर भी पढ़िए.....






16 साल चली शादी, फिर डिवोर्स



प्रभुदेवा ने 1995 में रामलाथ से शादी की। उनके तीन बच्चे थे। लेकिन प्रभुदेवा पर दुखों का पहाड़ तब टूटा जब 2008 में उनके बडे़ बेटे की कैंसर की वजह से मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद दोनों के रिश्तें में दूरियां आने लगी। शादी के 16 साल बाद उन्होंने रामलाथ से डिवोर्स ले लिया। रामलाथ से अलग होने के बाद नयनतारा से उनकी नजदीकियां बढ़ी। लेकिन किसी वजह से उनके बीच अनबन हुई और फिर वे अलग हो गए।



बिग बी- आमिर के गानों को किया कोरियोग्राफ



प्रभुदेवा बॉलीवुड के जाने-माने एक्टरों के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने 2018 में रिलीज हुई बीग बी- आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान फिल्म के दो गानों को कोरियोग्राफ किया था। इस फिल्म में प्रभुदेवा द्वारा कोरिग्राफ किए गए सुरैया गाने को खूब पसंद किया गया था।


प्रभुदेवा सुंदरम Prabhudeva Sundaram Birthday Prabhudeva Sundaram Bollywood News बॉलीवुड न्यूज प्रभुदेवा सुंदरम बर्थडे प्रभुदेवा सुंदरम जन्मदिन
Advertisment