गैंगस्टर कल्लू मामा से पॉपुलर हुए सौरभ ने फिल्मों के लिए छोड़ दिए थे 5 टीवी शो, फिर काम के लिए भटकते रहे 10 साल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गैंगस्टर कल्लू मामा से पॉपुलर हुए सौरभ ने फिल्मों के लिए छोड़ दिए थे 5 टीवी शो, फिर काम के लिए भटकते रहे 10 साल

MUMBAI. फिल्म सत्या से कल्लू मामा के रोल के लिए पॉपुलर हुए सौरभ शुक्ला का आज ( 5 मार्च) को जन्मदिन है। उनका जन्म उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मार्च 1963 को हुआ था। सौरभ की मां जोगमाया शुक्ला तबला वादक थीं। जबकि पिता शत्रुघ्न शुक्ला आगरा घराने के मशहूर संगीतकार थे। सौरभ फिल्मों के साथ टीवी, थियेटर आर्टिस्ट और निर्देशक के तौर पर भी पॉपुलर हैं। उन्‍हें असली पहचान रामगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या के कल्लू मामा किरदार से मिली । सौरभ शुक्‍ला ने कई फ‍िल्‍मों की कहानी लिखी है। इसमें सत्‍या, कलकत्‍ता मेल, मुंबई एक्‍सप्रेस, सलाम-ए-इश्‍क एसिड फैक्‍ट्री, पप्‍पू कॉन्‍ट डांस साला शामिल हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Shukla (@saurabhshuklafilms)



फिल्म सत्या से मिली असली पहचान



सौरभ ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में थियेटर से की। सौरभ ने 1994 में 'बैंडिट क्वीन' से डेब्यू किया था। ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। लेकिन सौरभ को असली पहचान 1998 में राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म सत्या से मिली। सौरभ, ताल, बादशाह, हे राम, मोहब्‍बतें, नायक: द रियल हीरो, ये तेरा घर ये मेरा घर, ये दिल, कलकत्‍ता मेल, हजारों ख्‍वाहिशें ऐसी, युवा, मुंबई एक्‍सप्रेस, लगे रहो, मुन्‍नाभाई, स्‍लमडॉग मिलेनियर, ओ माई गॉड, पाठशाला, ये साली जिंदगी, बर्फी, जॉली एलएलबी, गुंडे, मैं तेरा हीरो, किक, पीके, जॉली एलएलबी 2, रेड, बाला,छलांग समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। कहा जाता है कि सौरभ ने फिल्मों में काम करने के लिए 5 टीवी शो छोड़ दिए थे। 




View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Shukla (@saurabhshuklafilms)




View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Shukla (@saurabhshuklafilms)



ये खबर भी पढ़िए...






जॉली एलएलबी सौरभ के करियर की बेस्ट फिल्म 



सौरभ को जॉली एलएलबी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। जॉली एलएलबी सौरभ के करियर की बेस्ट फिल्म कही जा सकती है। उस फिल्म में एक्टर ने एक जज की भूमिका निभाई थी। एक्टर ने इंटरनेशल फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में काम किया है, जिसे गोल्डन अवॉर्ड और एकेडमी अवॉर्ड मिला है। अनुराग बसु की बेहतरीन फिल्म बर्फी में भी सौरभ ने अनोखा रोल प्ले किया था। वे कहने को एक पुलिस ऑफिसर बने थे, लेकिन उनका किरदार काफी दिलचस्प रहा। बर्फी के पीछे पड़ा ये पुलिस ऑफिसर कभी आपको हंसाएगा तो कभी रुलाएगा। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग इतनी शानदार रही कि उन्हें आईफा की तरफ सर्वश्रेष्ठ एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था।

 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज saurabh shukla saurabh shukla birthday सौरभ शुक्ला सौरभ शुक्ला जन्मदिन सौरभ शुक्ला बर्थडे