शाहबाज का संगीत से गहरा नाता,  पिता के जाने के बाद मां ने नहीं दी संगीत में जाने की अनुमति, सीरियल्स में कभी हीरो बने तो कभी विलेन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शाहबाज का संगीत से गहरा नाता,  पिता के जाने के बाद मां ने नहीं दी संगीत में जाने की अनुमति, सीरियल्स में कभी हीरो बने तो कभी विलेन

MUMBAI. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर शाहबाज खान आज (10 मार्च) को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 मार्च 1966 में जन्में शाहबाज खान क्लासिकल सिंगर उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं। संगीत घराने से होने के बाद शाहबाज का संगीत की तरफ खास लगाव था। लेकिन पिता के गुजर जाने के बाद उनकी मां ने उन्हें संगीत में करियर बनाने की अनुमति  नहीं दी। इसके बाद एक्टर फिल्मों में आ गए थे। एक्टर कई फिल्मों में नजर आ चुके है। इसके अलावा वह कई सीरियल्स में दिख चुके है। बात करें टीवी जगत कि तो कभी उन्होंने  हीरो बनकर तो कभी विलेन बनकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। 




View this post on Instagram

A post shared by Shahbaz Khan (@shahbazamirkhan_)



चंद्रकांता के कुंवर विक्रम से हुए पॉपुलर



शाहबाज को टीपू सुल्तान सीरियल में उन्हें पहला ब्रेक मिला। लेकिन वह चंद्रकांता सीरियल से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली। शाहबाज राम सिया के युग, अफसर बिटिया, कर्मफल दाता शनि,नागिन, राम सिया के लव कुश, दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली, तेनाली राम,  ये रिश्ता क्या कहलाता है, संतोषी मां, महाराणा प्रताप सीरियल में नजर आ चुके है। बात करें फिल्मों की तो एक्टर मेरी आन, धरतीपुत्र, जय विक्रांत, जिद्दी, किला, मेजर साब, मेहंदी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, हिंदुस्तान की कसम, अर्जुन पंडित, बादल एजेंट विनोद, द हिरो, वीर में नजर आ चुकी है। हिंदी सिनेमा के अलावा शाहबाज पंजाबी, गुजराती और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 



ये खबर भी पढ़िए....







मां के कहने पर छोड़ दिया संगीत



शाहबाज ने एक इंटरव्यू में बताया था क‍ि उन्हें संगीत से लगाव था, लेक‍िन उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। उनकी मां का कहना था कि पर‍िवार में उनके प‍िता-दादा-परदादा जैसे संगीत के महान कलाकार रह चुके हैं। अब जब वे नहीं हैं और शाहबाज संगीत में कुछ खास नहीं कर पाए तो ऐसे में उनके पर‍िवार की इज्जत पर बात आएगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Shahbaz Khan (@shahbazamirkhan_)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज shahbaz khan shahbaz khan birthday शाहबाज खान शाहबाज खान जन्मदिन शाहबाज खान बर्थडे