MUMBAI. बॉलीवुड सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा जया प्रदा 3 अप्रैल को अपना 61वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जया 1970-80 के दशक की शानदार अदाकारा रहीं। उस जमाने में जया ने अपनी खूबसुरती और अदाओं से फिल्मी पर्दे पर आग लगा रखी थी। उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। जया ने अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। जया अभी राजनीति में एक्टिव हैं। राजनीति में प्रवेश के बाद अभिनेत्री ने तेलुगू देशम पार्टी ज्वाइन की। हालांकि, मतभेद के बाद उन्होंने वह पार्टी बदल ली और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। इसके बाद2004 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। फिर, जया ने सपा का साथ छोड़ दी और 2019 में बीजेपी में शामिल हो गई।
14 की उम्र में शुरू किया करियर
जया का जन्म 3 अप्रैल 1962 को हुआ। सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'भूमिकोसम' से अपने करियर की शुरूआत की। इस फिल्म में जया ने 3 मिनट की डांस परफॉर्मेस दी थी। उन्हें इसके लिए सिर्फ 10 रूपए मिले थे। साल 1977 में उन्होंने अडवी रामुडु फिल्म में काम किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। इसके बाद उन्होंने तमिल, मलयालम और कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया। 1976 में आई फिल्म 'सिरी सिरी मुव्वा' से जया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ शराबी (1984) फिल्म में काम कर शोहरत कमाई। उन्होंने 1985 में रिलीज हुई के. विश्वनाथ की फिल्म संजोग में काम किया। जया ने शराबी, संजोग और सरगम (1979) फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
खबर अपडेट हो रही है....