रामायण में कैकेयी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं पद्मा खन्ना,सौदागर में अमिताभ के साथ किया था रोमांस, फिल्मों में वैंप के कई रोल किए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रामायण में कैकेयी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं पद्मा खन्ना,सौदागर में अमिताभ के साथ किया था रोमांस, फिल्मों में वैंप के कई रोल किए

MUMBAI. रामायण में रानी कैकेई का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना काआज ( 10 मार्च) को 74वां जन्मदिन है। 10 मार्च 1949 को जन्मीं पद्मा ने 80 के दशक में कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान रामायण में कैकेयी के रोल से मिली। उनका ये किरदार लोगों को आज भी याद है। उनके इस रोल को देखने के बाद लोग असल जिंदगी में उनसे नफरत करने लग गए थे। पद्मा ने 7 साल की उम्र से ही कत्थक सीखना शुरू कर दिया था।




View this post on Instagram

A post shared by Indianica Academy (@indianicaacademy)



सौदागर में अमिताभ के साथ किया था रोमांस



पद्मा ने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी। उन्हें फिल्म सौदागर के लिए याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इस फिल्म का गाना सजना है मुझे बहुत ज्यादा पसंद किया गया। इसमें पद्मा और बिग बी का रोमांस देखा गया था। अलग-अलग भाषाओं में एक्ट्रेस ने करीब 400 फिल्मों में काम किया है। इसमें लोफर, जान-ए-बहार, पाकीजा, आज की राधा, टैक्सी चोर समेत कई अन्य शामिल है। 




View this post on Instagram

A post shared by Versatile Singer????????????जब छाए मेरा जादु कोई भी बच ना पाए ???????????? (@asha_bhosle_era)



ये खबर भी पढ़िए...






जगदीश के साथ की शादी



पद्मा ने निर्देशक जगदीश एल सिडाना के साथ शादी की थी। दोनों की मुलाकात सौदागर के सेट पर हुई थी। हालांकि शादी के बाद पद्मा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। दोनों के दो बच्चे हैं। अब पदमा के पति का निधन हो गया है। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Padma Khanna Padma Khanna Birthday Padma Khanna Birth Anniversary पद्मा खन्ना पद्मा खन्ना जन्मदिन पद्मा खन्ना बर्थ एनिवर्सरी