MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ। श्रद्धा भले ही वह विलेन की बेटी हैं, लेकिन उनकी 'आशिकी' के तमाम दीवाने हैं। श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर भी एक फेमस एक्टर है, जो ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके है। जबकि मां शिवांगी कोल्हापुरे 80 के दशक में हिंदी सिनेमा की सिंगर और एक्ट्रेस रह चुकी है। श्रद्धा को अपने पिता की फिल्में इतनी पसंद हैं कि, वो उन्हें बार-बार देखती है।
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)
तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू
श्रद्धा ने फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। एक्ट्रेस को असली पहचान 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 से मिली। इसके बाद श्रद्धा ने एक के बाद एक कई फिल्में दी। इसमें एक विलेन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, हाफ गर्लफ्रेंड,छिछोरे, स्त्री जैसी हिट फिल्में शामिल है। श्रद्धा एक्टिंग के साथ-साथ गाना भी गाती है। श्रद्धा ने फिल्म एक विलेन के गाने गलियां से बतौर सिंगर डेब्यू किया था।
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)
ये खबर भी पढ़िए...
कंगना का शो Lock Upp 2 इस साल ओटीटी के साथ टीवी पर भी देगा दस्तक; ड्रामे, ट्विस्ट्स का लेवल होगा हाई
फेसबुक से ऑफर हुई श्रद्धा को पहली फिल्म
श्रद्धा की पहली फिल्म मिलने का किस्सा भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने फिल्म के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था बल्कि खुद फिल्म चलके उनके पास आई थी। दरअसल फिल्म मेकर अंबिका हिंदुजा ने श्रद्धा की फोटोज फेसबुक पर देखीं। इसके बाद उन्होंने श्रद्धा से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें उनकी पहली फिल्म तीन पत्ती ऑफर की। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)