MUMBAI. अपनी मीठी और मधुर आवाज से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली श्रेया घोषाल का आज (12 मार्च) को बर्थडे हैं। श्रेया ने ज्यादातर रोमांटिक गाने गाए हैं। लेकिन उन्होंने आइटम सोंग गाकर भी लोगो को चौंकाया है। श्रेया का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ था। श्रेया की मां एक अच्छी गायिका थी। बचपन से अपनी मां को गाते देख श्रेया भी सिंगर ही बनना चाहती थी। श्रेया ने ए आर रहमान, शंकर एहसान लोय, प्रीतम, विशाल-शेखर, अनु मालिक, हिमेश रेशमिया, नदीम-श्रवण समेत कई बड़े बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम किया है।
श्रेया ने कई भाषाओं में गाए गाने
श्रेया ने हिंदी के साथ-साथ कई भाषाओं में गाने गाए है। इसमें बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलगु, भोजपुरी, मराठी, उर्दू, पंजाबी और मलयालम भाषा शामिल है। महज 4 साल की उम्र में श्रेया ने क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। 2000 में श्रेया घोषाल ने जी टीवी के सारेगामापा चाइल्ड स्पेशल में भाग लिया। वह इस शो की विनर रही थी। श्रेया को 2002, 2004, 2008, 2009 में नेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
6 साल की उम्र में पहली परफॉरमेंस
6 साल की उम्र में श्रेया ने पहली स्टेज परफॉरमेंस दी थी। संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में श्रेया ने पांच गाने गाए है। श्रेया घोषाल ने अपना पहला गाना सिंगर उदित नारायण के साथ ‘बैरी पिया’ रिकॉर्ड किया। इसके बाद श्रेया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने रोग, जहर, परिणीता, विवाह, वो लम्हे, डोर, लगे रहो मुन्ना भाई, कृष, लागा चुनरी में दाग, सावरिया, गुरु, जब वी मेट, तारा रम पमपम, भूल भुलैयां, ओम शांति ओम, चीनी कम समेत कई फिल्मों में गाने गाए।
ये खबर भी पढ़िए..
बचपन के दोस्त से की शादी
श्रेया ने 2015 में बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। दोमों ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। श्रेया ने कई गानों को अपनी आवाज दी है। इसमें घूमर, दीवानी मस्तानी, राधा, एक-दो तीन, पिंगा,गो गो गोविंदा, बहारा, चिकनी चमेली,रोजाना, पापा मेरे पापा, आशिक बनाया आपने,चार कदम, मन्नत, मनवा लागे, तेरी ओर, दीवानगी, एक हसीना थी, रहनुमा, लागी ना छूटे, तेरी मेरी प्रेम कहानी, आशिक़ सरेंडर हुआ, माशाअल्लाह, बरसो रे, हैंगओवर, जब मेहँदी लग लग जावे, डोला रे डोला, थोड़ी देर, नगाड़ा संग ढोल, लेजा लेजा, सोनियो, मोहे रंग दो लाल, झल्ला वल्लाह,तेरा मेरा मिलना, उह ला ला, ओ रे पिया समेत कई अन्य शामिल है।