MUMBAI. एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज (4 फरवरी) को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उर्मिला ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई के महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था। जब भी फिल्म रंगीला का नाम आता है, सभी को एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की याद आ जाती है। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। रंगीला के बाद से उर्मिला रंगीला गर्ल के नाम से जानी जाने लगी थीं।
3 साल की उम्र में फिल्मों में किया काम
उर्मिला ने 3 साल की उम्र में फिल्म कर्म में नजर आई थीं। ये फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन बाद में पढ़ाई के चलते एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। उर्मिला ने मलायाली फिल्म चाणक्यन से बतौर लीड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें सनी देओल के साथ हिंदी फिल्म नरसिम्हा में काम मिला। एक्ट्रेस रंगीला, खूबसूरत, जानम समझा करो, जुदाई, सत्या समेत कई बड़ी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं है। हालांकि एक्ट्रेस को उसली पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से मिली थी। इस फिल्म के बाद वह घर-घर में पॉपुलर हो गईं थी।
A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)
ये खबर भी पढ़िए...
डायरेक्टर के प्यार में पड़कर तबाह हो गया था करियर
एक समय ऐसा था जब उर्मिला, राम गोपाल वर्मा की हर फिल्म में नजर आती थी। दोनों ने साथ में 13 फिल्मों में काम किया है। राम गोपाल की वजह से ही उर्मिला अपने करियर के टॉप पर पहुंच गई थीं। लेकिन उन्हीं की वजह से उर्मिला का करियर पूरी तरह से तबाह हो गया था। एक्ट्रेस के राम गोपाल की हर फिल्म में काम करने की वजह से दूसरे डायरेक्टर्स ने उन्हें कास्ट करना बंद कर दिया था। बता दें राम गोपाल की कई डायरेक्टर्स के साथ नहीं बनती थी।
छम्मा-छम्मा गाने में उर्मिला ने पहने 15 किलो के गहने
उर्मिला का गाना छम्मा-छम्मा उनके करियर का सबसे हिट गानों में से एक है। ये गाना 1998 की फिल्म चाइना गेट का है। बताया जाता है कि इस गाने के लिए 5 किलो का लहंगा और 15 किलो के गहने पहने थे।