/sootr/media/post_banners/9b86f3c16d9cb5b898d676e99f136332ba69bdd3c6c4f52d230d414bcd843dcc.jpeg)
MUMBAI. ज्यादातर फिल्मों में मां, दादी, नानी का रोल प्ले करने वाली फरीदा जलाल का आज ( 14 मार्च) को बर्थडे हैं। उनका जन्म 1949 में हुआ था। फरीदा फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं। उन्होंने ये जो है जिंदगी, देख भाई देख, शरारत और अम्माजी की गली समेत कई शोज से दर्शकों का मनोरंजन किया।
A post shared by Farida Jalal (@faridajalalofficial)
200 से ज्यादा फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
फरीदा ने जलाल ने फिल्म 'तकदीर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल फिल्में भी काम कर चुकी हैं। इसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, राजा हिंदुस्तानी, जुदाई,दुलारा, लाडला,जवानी जानेमन समेत कई अन्य शामिल है। उन्होंने फिल्मों में मां, दादी और नानी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ दी है। उन्होंने फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर तो कुछ-कुछ होता है में शाहरुख की मां का रोल किया था। फरीदा को आखिरी बार 2020 में फिल्म जवानी जानेमन में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान की मां का रोल अदा किया था।
A post shared by Farida Jalal (@faridajalalofficial)
ये खबर भी पढ़िए...
शादी से कुछ समय बाद पति का निधन
फरीदा ने तबरेज बरमावार के साथ शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म जीवन रेखा की शूटिंग के दौरान हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन शादी के महज कुछ समय बाद ही तबरेज का निधन हो गया था। इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम यासीन है।
A post shared by Farida Jalal (@faridajalalofficial)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us