राम गोपाल वर्मा का कई एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, डायरेक्टर ने उर्मिला का करियर किया बर्बाद, पत्नी ने उर्मिला को जड़ दिया था थप्पड़ 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राम गोपाल वर्मा का कई एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, डायरेक्टर ने उर्मिला का करियर किया बर्बाद, पत्नी ने उर्मिला को जड़ दिया था थप्पड़ 

MUMBAI. डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आज ( 7 अप्रैल) अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। राम गोपाल को हमेशा अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने शिवा, डी, भूत, वास्तव, रंगीला, सत्या, कंपनी,  सरकार जैसी हिट फिल्में बनाईं है। राम गोपाल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कई फिल्मों में काम किया है। बाद में बॉलीवुड में आकर भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। राम गोपाल का जन्म 7 अप्रैल 1962 के दिन हैदराबाद में हुआ था।



राम की वजह से उर्मिला का करियर बर्बाद



राम गोपाल का नाम बॉलीवुज की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। राम की वजह से ही उर्मिला मातोंडकर का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। एक समय ऐसा था जब राम अपनी फिल्मों में सिर्फ और सिर्फ उर्मिला को कास्ट करते थे। इस वजह से अन्य डायरेक्टर ने उर्मिला को कास्ट करना बंद कर दिया था। उर्मिला और उनके अफेयर के चर्चे खूब सुनने को मिलते थे। रामू और उर्मिला ने एक साथ 13 फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। राम गोपाल की बनाई फिल्म रंगीला से ही उर्मीला की किस्मत चमकी थी और वह रातों- रात पॉपुलर हो गई थीं।




View this post on Instagram

A post shared by RAM GOPAL VARMA???? (@ram_gopal_varma_fc)



ये खबर भी पढ़िए...






डायरेक्टर की पत्नी ने उर्मिला को जड़ दिया था चांटा



उर्मिला और राम गोपाल के अफेयर की खबरें इस तरह वायरल होने लगी कि इस बात की जानकारी गोपाल की पत्नी को लग गई। इसके बाद उनकी पत्नी से भी गोपाल के रिश्ते खराब हो गए थे। मामला यहां तक पहुंच गया था कि, राम गोपाल की पत्नी ने उर्मिला को थप्पड़ जड़ दिया था। बाद में दोनों का तलाक हो गया था। 



श्रीदेवी को भी चाहते थे राम गोपाल



कहा जाता है कि राम गोपाल, श्रीदेवी को भी चाहते थे। उन्होंने कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि वह श्रीदेवी के बहुत बड़ा फैन थे। श्रीदेवी के निधन के बाद उन्होंने आई लव यू वाला लेटर भी लिखा था। एक बार उन्होंने श्रीदेवी के बारे में कहा था- मैं श्रीदेवी का सम्मान करता हूं। उनका सपना था कि वो श्रीदेवी से एक बार मुलाकात कर पाएं। इसलिए वो एक्ट्रेस की फिल्मों को देखने के साथ-साथ उनके घर के बाहर घंटों खड़े भी रहते थे।



राम गोपाल वर्मा को शोहरत के साथ-साथ विवादों को भी साथ मिला। वह कई बार विवादित बयान देते रहे हैं। 


Ram Gopal Birth Anniversary Ram Gopal Verma Birthday Director Ram Gopal Verma Ram Gopal Verma Bollywood News बॉलीवुड न्यूज राम गोपाल बर्थ एनिवर्सरी राम गोपाल वर्मा जन्मदिन डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा