MUMBAI. अपनी जादूई आवाज से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी 'दिलबर गर्ल' ध्वनि भानुशाली का आज (22 मार्च) जन्मदिन है। ध्वनि भानुशाली ने बहुत कम उम्र में शोहरत की उन बुलंदियों को हासिल किया है, जो सबके बस की बात नहीं। सुरों की शहजादी ध्वनि आज अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आज ध्वनि टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। ध्वनि का जन्म 22 मार्च 1998 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट सॉन्ग दिए हैं। ध्वनि ने अपने सिंगल गानों से खूब तारीफें बटोरी हैं।
A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22)
19 साल की उम्र में शुरू हुआ करियर
ध्वनि को बचपन से ही संगीत से लगाव था। ध्वनि के पिता विनोद भानुशाली गुलशन कुमार की म्यूजिक कंपनी 'टी-सीरीज' के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के प्रेसिडेंट हैं। ध्वनि ने मात्र 19 साल की उम्र में बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने हमसफर का फीमेल वर्जन गाया था। इसी गाने से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद सत्यमेव जयते फिल्म के गाने 'दिलबर-दिलबर' ने ध्वनि को अलग पहचान दिलाई। ये गाना दुनियाभर में पॉपुलर हो गया है। ध्वनि ने फिल्म वेलकम टू न्यूयार्क, वीरे दी वेडिंग, सत्यमेव जयते, लुका छुपी और मरजावां के लिए गाने गाए।
ये खबर भी पढ़िए...
ध्वनि के सुपरहिट गाने
ध्वनि ने अपने म्यूजिक करियर में बेहतरीन गाने गाए है। इसमें हमसफर, दिलबर-दिलबर, लेजा रे, दुनिया, किन्ना सोना, साइको सईंया, बेबी गर्ल, नयन, तुम ही आना, कैंडी, राधा, गल्ला गोरियां, मुखड़ा वेख के, रूला दिया समेत कई अन्य शामिल है। वहीं ध्वनि के 'वास्ते' और 'दिलबर-दिलबर' गाने ने खूब धूम मचाईं। ये गाने इतने पॉपुलर हुए की लोग आज भी सोशल मीडिया पर इसके रील्स बनाते हैं। ध्वनि का 'वास्ते' गाना अब तक यूट्यूब पर 1.4 बिलियन बार देखा जा चुका है। यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद किए गए म्यूजिक वीडियो के ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल किया गया है। बता दें कि ध्वनि ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है और आज उनकी आवाज के लाखों दीवाने हैं।
A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22)