MUMBAI. बॉलीवुड सिंगर शंकर का आज 3 मार्च को 56वां बर्थडे है। महादेवन ऐसे सिंगर हैं कि वह जिस गाने को अपनी आवाज दे देते हैं, वह गाना सालों साल सुपरहिट रहता है। शंकर को 4 नेशनल अवार्ड समेत कई अन्य अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है। जाकिर हुसैन, उस्ताद अमजद अली खान, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, पंडित जसराज और पंडित शिव कुमार शर्मा जैसे दिग्गज शंकर की तारीफ कर चुके हैं।
A post shared by Shankar Mahadevan (@shankar.mahadevan)
एल्बम ब्रीथलेस ने दिलाई असली पहचान
शंकर ने महज 5 साल की उम्र से क्लासिकल गाने सीखना शुरू किया था। 1977 में उन्होंने तमिल फिल्मों में गाने के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन तब उन्हें कोई नहीं जानता था। 1998 में शंकर की एल्बम ब्रीथलेस आई थी। उन्होंने ये गाना तीन मिनट तक सांस रोककर गाया था, जिसमें उनकी जान तक जाते-जाते बची थी। इसके बाद वह रातों-रात स्टार बन गए थे।
A post shared by Sangeeta Mahadevan (@sangeeta.mahadevan)
ये खबर भी पढ़िए...
पड़ोसन को दे बैठे थे दिल थे शंकर
16 साल की उम्र में शंकर की मुलाकात 14 साल की संगीता से हुई थी। संगीता महाराष्ट्र की थीं। वह उनके पड़ोस की रहने वाली थीं। शंकर और संगीता दोनों को ही बैडमिंटन खेलना पसंद था और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। यही पर दोनों की दोस्ती हुई। फिर इस दोस्ती को प्यार में तब्दील होने में ज्यादा समय नहीं लगा। दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। 1992 में शंकर और संगीता ने शादी कर ली। 1993 में उनके पहले बेटे सिद्धार्थ का जन्म हुआ। इसके बाद 2001 में दूसरे बेटे का उन्होंने स्वागत किया।
A post shared by Shankar Mahadevan (@shankar.mahadevan)
शंकर के हिट गाने
- शिव तांडव स्तोत्र