सास भी कभी..से घर-घर में पहुंची थी स्मृति,अमेठी में राहुल को हराकर राजनीति में फहराया परचम,कंट्रोवर्सी भी हुईं, लेकिन BJP का मुखर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सास भी कभी..से घर-घर में पहुंची थी स्मृति,अमेठी में राहुल को हराकर राजनीति में फहराया परचम,कंट्रोवर्सी भी हुईं, लेकिन BJP का मुखर

MUMBAI. शो सास भी कभी बहू थी से घर-घर में पॉपुलर हुईं स्मृति ईरानी का आज ( 23 मार्च) को 47वां जन्मदिन हैं। अपने शो से देशभर में फेमस होने के बाद 2003 में एक्ट्रेस ने बीजेपी जॉइन कर ली थी। राजनीति में आने के लिए स्मृति में एक्टिंग (टीवी शोज) को अलविदा कह दिया था। फिलहाल स्मृति, मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। हालांकि आज भी लोगों की नजरों में उनकी छवि एक परफेक्ट बहू की है। स्मृति का जन्म साल 1976 में दिल्ली में हुआ था। उनके पिता पंजाबी और मां असम की हैं।







View this post on Instagram

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)





क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मिली पॉपुलैरिटी





स्मृति ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वह मुंबई आ गईं। 1998 में उन्होंने मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया और फाइनल तक पहुंचीं। वह फेमिना मिस इंडिया की रनरअप बनीं। इसी दौरान उन्हें 'मिक्का सिंह' के म्यूजिक एल्बम 'सावन में लग गई आग' के 'बोलियां' गाने में काम मिला। इसके बाद स्मृति कई टीवी सीरियल में भी नजर आई। इसमें आतिश, हम हैं कल आज और कल, कविता, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आईं। इस सीरियल से एक्ट्रेस दुनियाभर में पॉपुलर हो गई। ये सीरियल उस समय का सबसे हिट शो था। उन्होंने शो में तुलसी बन लोगों के दिलों में राज किया। स्मृति आज भले ही राजनीति में आ गई हो लेकिन आज भी लोगों को की नजरों में उनकी छवि एक परफेक्ट बहू की ही है।





ये खबर भी पढ़िए...











मोदी सरकार का चमकता सितारा हैं स्मृति





स्मृति 2003 में बीजेपी से जुड़ गई थी। 2004 में उन्हें पार्टी ने महिला विंग का उपाध्यक्ष बना दिया। इसके बाद उन्हें 2010 में महिला विंग का अध्यक्ष और बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया। 2014 के लोकसभा के चुनाव में पार्टी ने उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में चुनावी मैदान में उताराष हालांकि, यह चुनाव वह हार गईं। पांच साल बाद हुए 2019 के चुनाव में उन्होंने दोबारा इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई। इस बार उन्होंने राहुल गांधी को हराकर जीत हासिल की। 







View this post on Instagram

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)



Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Smriti Irani स्मृति ईरानी Smriti Irani Birthday Smriti Irani Birth Anniversary स्मृति ईरानी जन्मदिन स्मृति ईरानी बर्थ एनिवर्सरी