अपने टाइम के सबसे महंगे विलेन थे अमरीश पुरी, आवाज से कांपते थे लोग, बैंक में हुई थी अपने प्यार उर्मिला से मुलाकात 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अपने टाइम के सबसे महंगे विलेन थे अमरीश पुरी, आवाज से कांपते थे लोग, बैंक में हुई थी अपने प्यार उर्मिला से मुलाकात 

MUMBAI. बॉलीवुड में विलेन के रोल से लोगों को दिलों में राज करने वाले अमरीश पुरी की आज ( 12 जनवरी) को डेथ एनिवर्सरी है। ब्रेन हेमरेज की वजह से 72 साल की उम्र में एक्टर का निधन हुआ था। अमरीश का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब में हुआ था। एक्टिंग के शौकीन अमरीश साल 1967 से 2005 तक फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहे। इन्होंने 450 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाई।




View this post on Instagram

A post shared by Amrish puri sir ka fan Rj???? (@amrish_puri_15)



हीरो से भी ज्यादा फीस लेते थे अमरीश 



अमरीश अपने टाइम के सबसे महंगे विलेन थे। एक्टर हीरो से भी ज्यादा फीस लेते थे। मिस्टर इंडिया के मोगैंबो से लेकर डीडीएलजे के बाऊजी के किरदार तक अमरीश ने अपनी अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी। अमरीश ने अपने करियर में विलेन की भूमिका सबसे ज्यादा प्ले की थी। फिल्म मिस्टर इंडिया में उनके किरदार और डॉयलाग 'मौगेंबो खुश हुआ.... आज भी सबकी जुबान पर है।




View this post on Instagram

A post shared by Amrish puri sir ka fan Rj???? (@amrish_puri_15)



बैंक में हुई थी उर्मिला से मुलाकात



फिल्मों में आने से पहले अमरीश मुंबई में शुरुआती दिनों में बैंक में नौकरी करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई थी। दोनों पहले काफी अच्छे दोस्त थे और कुछ समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Amrish puri sir ka fan Rj???? (@amrish_puri_15)



ये खबर भी पढ़िए...






अमरीश को था टोपियों का बहुत शौक 



अमरीश के बारे में कहा जाता है कि उन्हें टोपियों का बहुत शौक था। वह जहां कहीं भी घुमने जाते टोपियां खरीद के ले आते थे। उन्हें अक्सर टोपी पहने हुए देखा जाता था। आज भी उनके याद में उनके घर पर बहुत सारी टोपियों है।




View this post on Instagram

A post shared by Amrish puri sir ka fan Rj???? (@amrish_puri_15)




View this post on Instagram

A post shared by Amrish puri sir ka fan Rj???? (@amrish_puri_15)



अमरीश -आमिर ने नहीं किया कभी साथ में काम



अमरीश ने पूरे करियर में सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन समेत लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया। लेकिन आमिर खान के साथ उनकी कोई फुल फ्लैश फिल्म नहीं आई। 1993 में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म दामिनी के सॉन्ग 'बिन सावन झूला झूलूं' में आमिर खान का कैमियो है।




View this post on Instagram

A post shared by Amrish puri sir ka fan Rj???? (@amrish_puri_15)




View this post on Instagram

A post shared by Amrish puri sir ka fan Rj???? (@amrish_puri_15)


Amrish Puri Amrish Puri Death Anniversary Death Anniversary of Amrish Puri अमरीश पुरी अमरीश पुरी पुण्यतिथि अमरीश पुरी की डेथ एनिवर्सरी