अपनी ही फिल्म देखने के लिए नूतन को नहीं मिली थी थिएटर में एंट्री, अफेयर की खबरों से परेशान होकर संजीव कपूर को जड़ दिया था थप्पड़ 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अपनी ही फिल्म देखने के लिए नूतन को नहीं मिली थी थिएटर में एंट्री, अफेयर की खबरों से परेशान होकर संजीव कपूर को जड़ दिया था थप्पड़ 

MUMBAI. एक्ट्रेस नूतन की आज ( 21 फरवरी) को डेथ एनिवर्सरी है। 21 फरवरी 1991 को 54 साल की उम्र में नूतन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 70 फिल्में की है। नूतन की संजीव कुमार के साथ-साथ राज कपूर, देव आनंद, सुनील दत्त के साथ भी पर्दे पर अच्छी केमिस्ट्री थी। एक्ट्रेस को पांच बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।



14 साल की उम्र में किया बॉलीवुड डेब्यू



नूतन ने फिल्म हमारी बेटी से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस वकत एक्ट्रेस महज 14 साल की थी।  1951 में नागिन फिल्म में काम करने के बाद वह लंदन चली गई थीं। जब वह वापस आईं तो उन्होंने लौटकर फिल्म ‘सीमा’ में काम किया। इसके अलावा एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। इसमें पेइंग गेस्ट, बंदिनी, सुजाता, सरस्वती चंद्र, मिलन, मैं तुलसी तेरे आंगन की,हमलोग, शीशम, परबत,आगोश,सीमा समेत कई अन्य शामिल है।



संजीव कपूर को जड़ दिया था थप्पड़ 



कहा जाता है कि 1969 में फिल्म ‘देवी’ में नूतन और संजीव कुमार शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बीच मिलने वाले समय में नूतन एक मैग्जीन लेकर पढ़ने लगी। इसमें उनके और संजीव कुमार के रिश्तों को लेकर छपा था। ये देखकर नूतन भड़क गईं थी। उन्होंने सेट पर ही संजीव को थप्पड़ जड़ दिया था। कहा तो ये भी जाता है कि अपने घर में पति से झगड़े के दौरान उनके पति ने ही कहा था कि अगर तुम्हारे और संजीव के बीच कुछ नहीं है तो उसे थप्पड़ मार कर दिखाओ।



ये खबर भी पढ़िए...






नूतन को देख स्कूटर से गिरते-गिरते बचे थे अमिताभ



अमिताभ बच्चन ने जब पहली बार नूतन को दिल्ली की सड़कों पर उनके पति रजनीश बहल के साथ देखा था, तब वह अपने स्कूटर से गिरते बाल-बाल बचे थे। दरअसल अमिताभ दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। एक दिन जब वह अपने स्कूटर पर कनॉट प्लेस से गुजर रहे थे। तो उनकी नजर पति रजनीश के साथ सड़क पार करते हुए नूतन पर पड़ी। एक्ट्रेस को देख वह गिरते-गिरते बाल-बाल बचे थे।



थिएटर में नहीं मिली थी नूतन को एंट्री



दरअसल नूतन अपनी फिल्म नागिन को थिएटर में देखने के लिए गई थीं। लेकिन उन्हें थिएटर के बाहर खड़े गेटकीपर ने उन्हें रोक दिया. गार्ड ने उन्हें थिएटर के अंदर एंट्री देने से साफ इनकार कर दिया था। उन्हें कहा गया था कि इस फिल्म में कुछ डराबने सीन भी थे, इसलिए नाबालिग फिल्म को नहीं देख सकते थे। उस समय नूतन की उम्र 15 साल ही थी।


nutan नूतन Nutan Death Anniversary नूतन डेथ एनिवर्सरी नूतन पुण्यतिथि