MUMBAI. 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में दिव्या भारती का नाम भी शुमार है। अपने छोटे से फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। दिव्या भारती की आज (5 अप्रैल) को 30वीं डेथ एनिवर्सरी है। दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 में हुआ था। 5 अप्रैल, 1993 में महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके पिता ओमप्रकाश भारती बीमा कंपनी में काम करते थे और मां हाउसवाइफ थीं। दिव्या ने 9वीं क्लास तक पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
A post shared by ???? ???????????????????? ???? (@_divya._.bharti_)
तीन साल में 20 फिल्मों में काम किया
दिव्या ने तीन साल में 20 फिल्मों में काम किया है। दिव्या ने 1990 में डी रामानायडू की तेलुगु फिल्म ‘बोब्बिली राजा' से डेब्यू किया था। इसके बाद दिव्या ने तेलुगु की कुछ फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड में एंट्री मारी। बॉलीवुड में दिव्या ने फिल्म विश्वात्मा से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, अमरीश पुरी, चंकी पांडे और नसीरुद्दीन शाह नजर आए थे। इस फिल्म से दिव्या को घर-घर में पहचान मिल गई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस दीवाना, जान से प्यारा, दिल आशना है, बलवान, दिल ही तो है, गीत, दुश्मन जमाना जैसी फिल्मों में नजर आई थी।
कई सुपरहिट फिल्में देकर दिव्या बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन बन गईं थी।
A post shared by ???? ???????????????????? ???? (@_divya._.bharti_)
ये खबर भी पढ़िए....
18 साल की उम्र में की शादी
दिव्या जब अपने करियर की बुलंदियों पर थी, तब उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से सीक्रेट शादी की थी। कहा तो ये भी जाता है कि दिव्या ने साजिद के साथ शादी करने से पहले इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम सना रख लिया था। दिव्या उस वक्त महज 18 साल की थी।
दिव्या की मौत आज भी मिस्ट्री
बताया जाता है कि हादसे वाले दिन दिव्या के घर फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति पहुंचे थे। तीनों ने मिलकर शराब पी। घर में उन सभी के अलावा एक्ट्रेस की मेड भी मौजूद थी। दिव्या नशे की हालत में अपनी बालकनी में बैठी थीं, जहां ग्रिल नहीं थी। वहां से उठने की कोशिश करते वक्त उनका पैर फिसला और वह पांचवीं मंजिल से सीधे नीचे गिर गईं थी। वहीं दिव्या की मौत को किसी ने हादसा माना तो कुछ ने साजिश करार दिया। एक्ट्रेस की मौत के पीछे उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी गंभीर आरोप लगे थे। लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है। 1998 में मुंबई पुलिस लंबी जांच के बाद इसे हादसा मानकर दिव्या का केस बंद कर चुकी है।