MUMBAI. अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज एक्टर हैं। अमिताभ ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। इसी में से एक है 1973 में आई फिल्म 'जंजीर'। आज (11 मई) को फिल्म जंजीर को 50 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म के रिलीज के बाद लोग अमिताभ बच्चन को 'एंग्री यंग मैन' के नाम से जानने लगे थे। इस फिल्म से बिग बी रातों रात स्टार बन गए थे। बिग बी के गुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर के रोल को खूब तारीफ मिली थी। फिल्म ने कई ऐसे एक्टर-राइटर-डायरेक्टर की नैया पार लगाई थी, जो अपना करियर खत्म होते देख रहे थे। उनमें से एक अमिताभ बच्चन भी थे। लगातार 12 फ्लॉप देने के बाद अमिताभ की ये पहली हिट थी।
फिल्म का सुपरहिट डायलॉग
फिल्म के कुछ सुपरहिट डायलॉग्स का लोगों में आज भी एक अलग ही क्रेज है। बिग बी के पुलिस स्टेशन में प्राण के सामने बोले गए डायलॉग- जब तक बैठने को न कहा जाए शराफत से खड़े रहो ये पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं, आज भी ये डायलॉग फैंस को पसंद है। ये डायलॉग बोलने के बाद ही बिग बी को एंग्री यंग मैन का खिताब मिल गया था।
सलीम की वजह से हुई थी बिग बी की कास्टिंग
जंजीर में अमिताभ का कास्टिंग सलीम खान की वजह से हुई थी। सलीम जावेद की जोड़ी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी। कहा जाता है कि सलीम ने ही प्रकाश मेहरा को बिग बी को इस फिल्म में लेने के लिए कहा था। फिल्म में प्ले किए विजय के रोल के लिए बिग ही को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म के बाद ही अमिताभ और जया ने शादी कर ली थी।
ये खबर भी पढ़िए....
प्रकाश मेहरा ने की थी फिल्म डायरेक्ट
फिल्म जंजीर को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 11 मई 1973 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जंजीर में अमिताभ के अलावा इस जया बच्चन, प्राण, ओम प्रकाश, बिन्दु और अजीत नजर आए थे। प्रकाश मेहरा की जंजीर फिल्म ने बिग बी के करियर को उस मुकाम पर पहुंचाया जहां से आज वो बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाते हैं।