रोज अमिताभ की फिल्में देखते थे हरिवंश राय,  टीबी से हुई थी पहली पत्नी की मौत

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रोज अमिताभ की फिल्में देखते थे हरिवंश राय,  टीबी से हुई थी पहली पत्नी की मौत

MUMBAI. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पापा और जाने-माने साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन की आज 18 जनवरी को डेर्थ एनिवर्सरी है। हरिवंश  14 साल पहले दुनिया को अलविदा कह गए थे। 27 नवंबर 1907 को इलाहाबाद में जन्मे हरिवंश का निधन 18 जनवरी 2003 को मुंबई में हुआ था। बताया जाता है कि बिग बी के पिता हर शाम उनकी एक फिल्म देखते हैं। उस दौरान उन्होंने साहित्य और बाकी कामों से दूरी बना ली थी। इसलिए वे अपने आप को बेटे की फिल्मों में बिजी रखा करते थे।




View this post on Instagram

A post shared by हरिवंश राय बच्चन जी। (@harivansh_rai_bachchan)



पहली पत्नी का हो गया था निधन



हिंदी भाषा के मशहूर कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन, इलाहाबाद के नजदीक प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे-से गांव पट्टी में पैदा हुए थे। 1926 में हरिवंश की शादी इलाहाबाद में रहने वाली श्यामा से हुई थी। श्यामा को टीबी की लंबी बीमारी थी। इसके चलते 1936 में उनका निधन हो गया। इसके बाद 1941 में हरिवंश ने तेजी सूरी से शादी की थी। हालांकि हरिवंश की इस शादी से घर वाले खुश नहीं थे। यही वजह थी की तेजी कभी अपने ससुराल नहीं गईं थीं।




View this post on Instagram

A post shared by हरिवंश राय बच्चन जी। (@harivansh_rai_bachchan)



पेन का था बहुत शौक



हरिवंशराय को अलग-अलग तरह के  की पेन इकट्टे करने का बहुत शौक था।  वह अपनी आत्मकथा 'दशद्वार से सोपान तक' में लिखते हैं। अगर उन्हें कहीं पर अच्छा पेन मिल जाए तो उसे लेने के लिए वह किसी भी हद तक चले जाते थे। पेन अगर मांगने से भी न मिले, तो वह चुरा लेते थे। 


Harivansh Rai Bachchan Harivansh Rai death anniversary Harivansh used to watch Amitabh movies everyday हरिवंशराय बच्चन हरिवंश राय की डेर्थ एनिवर्सरी हरिवंश रोज देखते थे अमिताभ की फिल्में