1960 में फिल्म लव इन शिमला से चॉकलेट बॉय ने की थी करियर की शुरुआत, रिश्ते में किशोर कुमार के भांजे और काजोल के अंकल थे जॉय मुखर्जी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
1960 में फिल्म लव इन शिमला से चॉकलेट बॉय ने की थी करियर की शुरुआत, रिश्ते में किशोर कुमार के भांजे और काजोल के अंकल थे जॉय मुखर्जी

MUMBAI. एक्टर जॉय मुखर्जी का जन्म 24 फरवरी 1939 को झांसी में हुआ था। उन्होंने 1960 में फिल्म लव इन शिमला से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्मी दुनिया में जॉय मुखर्जी को ज्यादा कामयाबी तो नहीं मिली, लेकिन उनकी लंबी हाइट, घने बाल, गोरा रंग और मस्ती भरा अंदाज लोगों को काफी पसंद आता था। उनकी तुलना हॉलीवुड के सुपरस्टार रॉक हडसन से भी की जाती थी। इन्हीं सब की वजह से उन्हें पहले चॉकलेट बॉय का तमगा भी मिल गया।



आखिरी फिल्म 2013 में आए थे नजर



जॉय मुखर्जी कम बॉलीवुड फिल्मों में दिखे, लेकिन लोगों को अपना दीवाना बनाने में सफल रहे। वह  जिद्दी, लव इन टोक्यो, हम हिंदुस्तानी शागिर्द, इंस्पेक्टर सहित कई फिल्मों में नजर आए। उनकी पहली फिल्म लव इन शिमला थी, तो आखिरी फिल्म 2013 में आई थी, जिसका नाम लव इन बॉम्बे था। वहीं, 73 साल की उम्र में 9 मार्च 2012 को उनका निधन हो गया था।



ये भी पढ़ें...






जॉय मुखर्जी की तगड़ी थी फैन फॉलोइंग



60 के दौर के अभिनेता जॉय मुखर्जी को चॉकलेट बॉय कहा जाता है। जॉय मुखर्जी एक ऐसे अभिनेता थे, जिनका आकर्षण उस समय के सभी अभिनेताओं से अलग था और ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी थी।



रिश्ते में किशोर कुमार के भांजे और काजोल के अंकल थे जॉय



जॉय मुखर्जी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे और फिल्म प्रोड्यूसर सशाधर मुखर्जी के बेटे थे। वहीं, वह रिश्ते में किशोर कुमार के भांजे लगते थे और काजोल के अंकल भी थे। दरअसल, जॉय शोमू मुखर्जी के भाई है, जो काजोल के पिता हैं। वहीं, पिता सशाधर मुखर्जी जॉय की फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते थे और यही वजह भी थी कि कम उम्र में अपनी फिटनेस के दम पर उन्होंने कई युवाओं को मात दे दी थी। उन्हें कुश्ती, मुक्केबाजी भी आती थी और वह फुटबॉल भी खेलते थे। फिल्मों में आने के बाद भी खेल में उनकी दिलचस्पी बनी रही थी।




 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज film love in shimla joy mukherjee birthday actor joy mukherjee kishore kumar nephew फिल्म लव इन शिमला जॉय मुखर्जी का जन्मदिन एक्टर जॉय मुखर्जी किशोर कुमार के भांजे