मसाला फिल्मों के महारथी माने जाते हैं, नंदा को चाहते थे पर शादी नहीं हो पाई, अमिताभ ने क्यों कहा था- तुम पागल हो गए हो

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मसाला फिल्मों के महारथी माने जाते हैं, नंदा को चाहते थे पर शादी नहीं हो पाई, अमिताभ ने क्यों कहा था- तुम पागल हो गए हो

MUMBAI. बॉलीवुड में मनजी के नाम से पॉपुलर मनमोहन देसाई का आज ( 26 फरवरी) को 86वां जन्मदिन है। देसाई का जन्म 26 फरवरी 1937 को मुंबई में हुआ था।  मनमोहन देसाई ने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दीं। साथ ही अमिताभ बच्चन के करियर को बनाने में भी उनका अहम योगदान माना जाता है। मनमोहन ने अपने फिल्मी करियर में 20 फिल्में बनाईं, जिसमें से 13 सुपरहिट रहीं। देसाई उन निर्देशक में हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया। मनमोहन ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। इसमें अमिताभ बच्चन,राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर समेत कई एक्टर्स के नाम शामिल है।



अमिताभ के साथ दी थीं लगातार 8 ब्लॉकबस्टर



1960 में मनमोहन ने भाई की फिल्म छलिया डायरेक्ट की। इस फिल्म में राजकपूर और नूतन थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद 1964 में मनमोहन ने एक और फिल्म राजकुमार डायरेक्ट की। इस फिल्म में शम्मी कपूर थे,जो सुपरहिट रही।मनमोहन देसाई और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। जिनमें परवरिश, अमर अकबर एंथनी, नसीब, कुली, मर्द, सुहाग, गंगा जमुना सरस्वती, देशप्रेमी और तूफान थी। 



ये खबर भी पढ़िए...






पत्नी की मौत के बाद मनमोहन ने कर ली नंदा संग सगाई



मनमोहन और एक्ट्रेस नंदा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन मनमोहन पहले से ही शादीशुदा थे। मनमोहन की पत्नी जीवनप्रभा देसाई  की मौत होने के बाद उन्होंने नंदा को शादी के लिए प्रोपोज किया था। दोनों ने फिर सगाई भी कर ली। हालांकि सगाई होने के दो साल बाद मनमोहन का निधन हो गया। बताया जाता है कि मनमोहन अपने घर की बालकनी से गिरे हुए मिले थे। माना जाता है कि उस समय उनकी ज्यादतर फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, साथ ही वह पीठ के दर्द से भी कई वक्त से जूझ रहे थे। इस वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया था। 



जब अमिताभ ने कहा 'तुम पागल हो गए हो'



कहा जाता है कि जब निर्माता-निर्देशक मनमोहन, अमिताभ के पास फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' का ऑफर लेकर आए थे, तब अमिताभ ने कहा था  तुम पागल हो गए हो? एक इंटरव्यू में बिग बी ने अपने और मनमोहन देसाई के बारे में कुछ ऐसी ही रोचक बातों का जिक्र किया था। अमिताभ ने बताया कि जब मनमोहन उनके पास आए और बोले कि मैं 'अमर अकबर एंथनी' बनाना चाहता हूं तो मैंने उनसे पूछा था कि जिस जमाने में छोटी बहू, बड़ी बहन जैसी फिल्में बन रहीं हैं तुम ये ले आए। कौन देखेगा ऐसी फिल्म? बाद में जब उस फिल्म का पहला सीन शूट हो रहा था, जिसमें तीन भाई एक साथ एक महिला को खून दे रहे थे। ये देखकर मैंने कहा कि यह तो चिकित्सा के इतिहास में अभी नहीं हुआ होगा, तो मुझे मनमोहन ने गाली दी और कहा, तुम देखना। 




 


manmohan desai मनमोहन देसाई Manmohan Desai 86th birthday Manmohan Desai Birthday Manmohan loved Nanda very much मनमोहन देसाई की 86वां जन्मदिन मनमोहन देसाई बर्थडे मनमोहन ने नंदा से किया बेइंतहा प्यार
Advertisment