/sootr/media/post_banners/3513838e038ff9d778508e78a7194d50d4b13279a9c81152cbd1cb34d4708203.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड की ट्रैजेडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी की आज 31 मार्च को डेथ एनिवर्सरी है। मीना का 31 मार्च 1972 यानी 38 साल की उम्र में निधन हो गया था। मीना कुमारी का जब जन्म हुआ था तब उनके पिता अनाथलाय छोड़ आए थे क्योंकि उन्हें बेटी नहीं चाहिए थी। हालांकि वह बाद में उन्हें घर ले आए थे।
A post shared by Meena Kumari (@meenakumarijifc)
ट्रैजेडी क्वीन नाम से हुई पॉपुलर
मीना का असली नाम माहजबीं बानो था। रील लाइफ में वह ‘ट्रैजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर थी। बहुत कम लोग जानते होंगे कि रियल लाइफ में मीना के छह नाम थे। जन्म के वक्त माता- पिता ने उनका नाम माहजबीं रखा था। बचपन के दिनों में मीना कुमारी की आंखें बहुत छोटी थी इसलिए परिवार वाले उन्हें ‘चीनी’ कहकर पुकारा करते थे।
ये खबर भी पढ़िए...
15 साल बड़े और शादीशुदा डायरेक्टर से हुआ प्यार
फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना को डायरेक्टर कमाल अमरोही से प्यार हो गया था। मीना ने 19 साल की उम्र में 1952 में पहले ही दो शादियां कर चुके कमाल अमरोही से शादी की थी। शादी करने के लिए कमाल ने कई शर्तें रखीं। पहली शर्त- दूसरे डायरेक्टर की फिल्में साइन नहीं करनी होंगी। दूसरी शर्त-रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनने होंगे। तीसरी शर्त- रोज शाम 6 बजे से पहले घर आना होगा, चौथी शर्त- मेकअप रूम में कोई आदमी नहीं आएगा। मीना ने सारी शर्तें तो मान लीं थी, लेकिन ज्यादा समय तक वह इन शर्तों पर नहीं चल पाई। इस वजह से 1972 में दोनों का तलाक हो गया।
A post shared by Meena Kumari (@meenakumarijifc)
डिवोर्स के बाद डिप्रेशन में चली गईं मीना
कमाल से डिवोर्स के बाद मीना डिप्रेशन में चली गईं और उन्हें नींद ना आने की बीमारी हो गई। डॉक्टर ने उन्हें रोज सोने से पहले एक ढक्कन ब्रांडी पीने की सलाह दी और देखते-ही-देखते मीना शराबी बन गईं।