मदर इंडिया में नरगिस और सुनील दत्त ने प्ले किया था मां-बेटे का रोल, असल जिंदगी में बने पति-पत्नी, शादी के समय मिलीं थीं धमकियां 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

मदर इंडिया में नरगिस और सुनील दत्त ने प्ले किया था मां-बेटे का रोल, असल जिंदगी में बने पति-पत्नी, शादी के समय मिलीं थीं धमकियां 

MUMBAI. 50-60 के दशक में की पॉपुलर एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज ( 3 मई) को 42वीं डेथ एनिवर्सरी है। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने थे। नरगिस आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन वो आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं। नरगिस दत्त, संजय दत्त की मां और दिवंगत एक्टर सुनील दत्त की पत्नी थीं। नरगिस ने 3 मई 1981 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 1957 में रिलीज हुई 'मदर इंडिया' नरगिस की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने एक गांव की महिला का रोल प्ले किया था। 



नरगिस-सुनील की पहली मुलाकात



सुनील दत्त और नरगिस की मुलाकात सबसे पहले रेडियो के दफ्तर में हुई थी। सुनील सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे। उन्हें नरगिस का इंटरव्यू लेने के लिए कहा गया था। लेकिन नरगिस को देखकर सुनील इतना नर्वस हो गए कि वह सवाल ही नहीं पूछ पाए। कहा जाता है कि इसी वजह से उनकी नौकरी भी जाते जाते बची थी। फिर दोनों में बातचीत होने लग गई थी। 1957 में फिल्म 'मदर इंडिया' में नरगिस और सुनील ने मां-बेटे का रोल किया था। हालांकि बाद में असल जिंदगी में में वो पति-पत्नी बने। 



शादी के समय मिलीं धमकियां 



दोनों की शादी के समय सुनील दत्त को धमकियां भी मिलीं थीं। नरगिस मुसलमान थीं और सुनील दत्त हिंदू थे। बताया जाता है कि 1958 मार्च में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी, लेकिन 1959 में उन्होंने इस रिश्ते को पब्लिक किया था। इसके बाद दोनों हमेशा साथ रहे। सुनील दत्त नरगिस से बेहद प्यार करते थे।




View this post on Instagram

A post shared by Nargis Dutt (@nargisdutt)



ये खबर भी पढ़िए...






नरगिस- राजकपूर करते थे प्यार 



नरगिस ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। इसमें मदर इंडिया, श्री 420, चोरी-चोरी, अंदाज, आवारा, बरसात, आग समेत कई शानदार फिल्में शामिल हैं। बता दें उस समय नरगिस और राजकपूर बॉलीवुड के पावर कपल हुआ करते थे। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। उन्होंने साथ में 16 फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे, जिस वजह से ही नरगिस और राजकपूर अलग हो गए। 

 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज nargis nargis death anniversary नरगिस नरगिस डेथ एनिवर्सरी नरगिस  पुण्यतिथि