कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था सलमान खान का बर्थ, जन्म के वक्त 4 किलो था एक्टर का वजन 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था सलमान खान का बर्थ, जन्म के वक्त 4 किलो था एक्टर का वजन 

संजय गुप्ता, INDORE. अभिनेता सलमान खान 27 दिसंबर 1965 को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में सुबह 10 बजकर 45 मिनिट पर पैदा हुए थे। वह वार्ड 16 में पैदा हुए थे। इसके रिकार्ड आज भी अस्पताल परिसर में रखे हुए हैं। बताया जाता है कि जब सलमान का जन्म हुआ था उस वक्त उनका वजन 4 किलो था। दाई उनकी तेल से मालिश  करती थी। सलमान का बचपन इंदौर के ही ओल्ड पलासिया एरिया में बीता, वह यहां खान कॉम्प्लेक्स में रहते थे, इनके रिश्तेदार आज भी यही रहते हैं। बाद में सलमान पढ़ाई के लिए सिंधिया स्कूल ग्वालियर चले गए। बीच-बीच में सलमान आज भी इस घर में आते रहते हैं। वहीं अब कल्याणमल नर्सिंग होम को तीन साल पहले तोड़कर नया भवन बना दिया गया है। यहां पर एक्सीलेंस आई सेंटर बनाया गया है। तत्कालीन सीएम कमलनाथ के समय यह सौ करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया गया था। 





publive-image





दाई रूकमणि भाटी ने कराई थी डिलेवरी



कल्याणमल नर्सिंग होम में तब दाई रुकमणि भाटी द्वारा डिलिवरी करवाई गई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब मैंने सलीम साहब को सलमान के जन्म की खबर दी तो उन्होंने खुश होकर मुझे 100 रुपए दिए थे। सलमान की मालिश के लिए उनके ताऊ बटवा मियां सियागंज से तिल्ली का तेल लाते थे, जिससे सलमान की रोज एक घंटे तक मालिश की जाती थी।



publive-image



ये खबर भी पढ़िए...








अफगानिस्तान से इंदौर आए थे सलमान के पूर्वज



सलमान के दादा अब्दूल रशीद खान अफगानिस्तान से इंदौर आए थे। होल्कर स्टेट के समय वे महेश्वर में 12 साल तक पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। सलमान के पिता सलीम खान का जन्म भी इंदौर में ही हुआ था। उनके परिवार के लोग वर्तमान में इंदौर के ओल्ड पलासिया स्थित खान कंपाउंड में रहते हैं।



publive-image



publive-image


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Salman Khan सलमान खान happy birthday salman khan 2022 हैप्पी बर्थडे सलमान खान सलमान खान 57वां जन्मदिन 2022 salman khan 57th happy birthday bollywood ke dabangg bhai