संजय गुप्ता, INDORE. अभिनेता सलमान खान 27 दिसंबर 1965 को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में सुबह 10 बजकर 45 मिनिट पर पैदा हुए थे। वह वार्ड 16 में पैदा हुए थे। इसके रिकार्ड आज भी अस्पताल परिसर में रखे हुए हैं। बताया जाता है कि जब सलमान का जन्म हुआ था उस वक्त उनका वजन 4 किलो था। दाई उनकी तेल से मालिश करती थी। सलमान का बचपन इंदौर के ही ओल्ड पलासिया एरिया में बीता, वह यहां खान कॉम्प्लेक्स में रहते थे, इनके रिश्तेदार आज भी यही रहते हैं। बाद में सलमान पढ़ाई के लिए सिंधिया स्कूल ग्वालियर चले गए। बीच-बीच में सलमान आज भी इस घर में आते रहते हैं। वहीं अब कल्याणमल नर्सिंग होम को तीन साल पहले तोड़कर नया भवन बना दिया गया है। यहां पर एक्सीलेंस आई सेंटर बनाया गया है। तत्कालीन सीएम कमलनाथ के समय यह सौ करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया गया था।
दाई रूकमणि भाटी ने कराई थी डिलेवरी
कल्याणमल नर्सिंग होम में तब दाई रुकमणि भाटी द्वारा डिलिवरी करवाई गई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब मैंने सलीम साहब को सलमान के जन्म की खबर दी तो उन्होंने खुश होकर मुझे 100 रुपए दिए थे। सलमान की मालिश के लिए उनके ताऊ बटवा मियां सियागंज से तिल्ली का तेल लाते थे, जिससे सलमान की रोज एक घंटे तक मालिश की जाती थी।
ये खबर भी पढ़िए...
अफगानिस्तान से इंदौर आए थे सलमान के पूर्वज
सलमान के दादा अब्दूल रशीद खान अफगानिस्तान से इंदौर आए थे। होल्कर स्टेट के समय वे महेश्वर में 12 साल तक पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। सलमान के पिता सलीम खान का जन्म भी इंदौर में ही हुआ था। उनके परिवार के लोग वर्तमान में इंदौर के ओल्ड पलासिया स्थित खान कंपाउंड में रहते हैं।