MUMBAI. एक्टर शिवाजी साटम आज (21 अप्रैल) को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन बनकर शिवाजी साटम ने देशभर के लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। शिवाजी का जन्म 21 अप्रैल 1950 को महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।
सरकारी नौकरी छोड़ बॉलीवुड में रखा कदम
शिवाजी को बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शॉक था। वह बैंक में कैशियर का काम करते थे। उन्होंने नौकरी के साथ एक्टिंग के लिए थिएटर ज्वॉइन किया था। इसके बाद शिवाजी ने सरकारी नौकरी छोड़कर फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत 1980 में टीवी शो 'रिश्ते-नाते' से की थी।
हिंदी के अलावा इन फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
1988 में शिवाजी ने फिल्म 'पेस्टनजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें बॉलीवुड में कई फिल्मों के ऑफर मिले। उन्होंने वास्तव, गुलाम-ए-मुस्तफा, चाइना गेट, टैक्सी नंबर 9211, पुकार, नायक, गर्व, जिस देश में गंगा रहता है, सूर्यवंशम, हु तू तू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हिंदी के अलावा शिवाजी मराठी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
A post shared by Shivaji Satam (@shivaaji_satam)
ये खबर भी पढ़िए....
सबसे लंबे टीवी सीरियल में से एक है CID
बता दें, सीआईडी भारत में दिखाए गए सबसे लंबे टीवी सीरियल में से एक है। यह शो 21 जनवरी 1998 को शुरू हुआ था और 27 अक्टूबर 2018 में इसका आखिरी एपिसोड टेलीसाक्ट हुआ था। 2004 में शो ने सबसे लंबे समय तक शूटिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। सीआईडी की टीम ने 111 मिनट तक बिना किसी कट के सबसे लंबा सिंगल शॉट शूट किया था। इसके बाद 'सीआईडी' की टीम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में ही अपना नाम दर्ज करवाया।