MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज (16 मई) को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को हुआ था। विक्की वैसे तो पंजाब के होशियारपुर से हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई के चॉल में हुआ था। विक्की के पिता श्याम कौशल हिंदी फिल्म में एक्शन डायरेक्टर हैं और उनकी मां वीना कौशल हाउसवाइफ हैं। एक्टिंग से पहले विक्की एक इंजीनियर थे। विदेश में उन्होंने कुछ समय के लिए नौकरी की, लेकिन छोड़कर वापस आ गए। 2012 में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा। विक्की कई फिल्मो में काम कर चुके है। इसी साल उनकी 7 फिल्में रिलीज हो सकती है। इसमें ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘लैला मजनूं’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में शामिल है।
फिल्म उरी से रातों-रात हुए पॉपुलर
विक्की ने शुरुआत में ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स किए। इसके अलावा वो शॉर्ट फिल्म ‘गीक आउट’ में भी नजर आए। 2010 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में विक्की ने बतौर सहायक निर्देशक काम किया। इसके अलावा एक्टर ने जुबान, मसान, राजी, रमन राघव, संजू, मनमर्जियां जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। लेकिन उनके करियर की सबसे हिट फिल्म उरी रही है।
ये खबर भी पढ़िए...
जब 15 साल के थे तब वाइफ की आई थी पहली मूवी
विक्की और कटरीना में 5 साल का अंतर है। कटरीना जब 2003 में बूम फिल्म से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत कर चुकी थी, उस वक्त विक्की पढ़ाई ही कर रहे थे। बताया जाता है कि कॉफी विद करण में कटरीना से जब पूछा गया कि वो किसके साथ काम करना चाहती हैं तो कटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया था।
2021 में कटरीना से की शादी
विक्की का नाम तापसी पन्नू, श्वेता त्रिपाठी, भूमि पेडनेकर समेत कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन विक्की कौशल को तो कटरीना ही पसंद थी। 2019 से विक्की की रियल लाइफ लाइम लाइट में आने लगी। एक्टर का नाम कटरीना से जुड़ने लगा। कुछ समय तक डेट करने के बाद 2021 में दोनों ने राजस्थान के जयपुर में शादी कर ली।
विक्की की आने वाली फिल्म
बात की जाएं विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्टर जल्द ही फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। वहीं दिनेश विजन इसके निर्माता हैं।