MUMBAI. टीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का क्रेज दर्शकों में हर दिन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते है। अपनी दमदार फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाला नेटफ्लिक्स मौजूदा समय में चर्चा में है। इसमें लोग घर बैठे कभी भी और कहीं भी मूवीज देख सकते है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपनी टॉप-10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है।
नेटफ्लिक्स की टॉप-10 फिल्मों की लिस्ट...
मिशन मजनू
इस वीक नेटफ्लिक्स पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' नंबर-1 पर है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा,परमीत शेट्ठी नजर आ रहे है।
एन एक्शन हीरो
मिशन मजनू के बाद दूसरे नंबर पर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' है। एन एक्शन हीरो को आयुष्मान खुराना के अलावा जयदीप अहलावत , जीतेंद्र हुड्डा, नीरज माधव और नूरा फतेहीजैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से सजाया है।
धमाका
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म 'धमाका' नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते में नंबर 3 पर है। धमाका फिल्मी पर्दे पर रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर भी कमाल कर रही है। रवि तेजा के अलावा धमाका में श्रीलीला , जयराम , सचिन खेडकर, रॉव रमेश, चिराग जानी और प्रवीण जैसे कलाकारों ने एक्टिंग का जलवा दिखाया है।
18 पेजेस
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म '18 पेजेस' चौथे नंबर पर है। निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा के अलावा इस फिल्म में कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
कापा
फिल्म कापा का नाम नेटफ्लिक्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है।
कांतारा
साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' नेटफ्लिक्स पर इस सप्ताह 6वें नंबर पर है। कांतारा' को पहले कन्नड़ में रिलीज किया गया था. उसके कुछ दिनों में इसे जैसे ही हिंदी में रिलीज किया गया, इसकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी 'कांतारा' की तारीफ इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार ने की हैं। इस मूवी में सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार लीड रोल में है।
नारविक
हॉलीवुड फिल्म 'नारविक' इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर 7वें नंबर पर है। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला है।
जंग ई
8वें पायदान पर नेटफ्लिक्स पर इस वीक जंग ई है। ये साइंस फिक्शन कोरियन फिल्म है।
डॉक्टर जी
9वें नंबर पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी'है। आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के बीच की शानदार रोमांटिक कैमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म का निर्देशन विनीत जैन ने किया है।
आर आर आर
इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर नंबर-10 पर राजामौली की फिल्म आर आर आर शामिल है। ये एक एक्शन फिल्म है, जो एसएस राजामौली द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें एनटी रामाराव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन हैं।