साल 2025 में ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचा सकती हैं धमाल

साल 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का धमाका होने वाला है। नई और दिलचस्प कहानियों के साथ, कई बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज रिलीज होंगी जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करती हैं। आइए जानते है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन वेब सीरीज धमाल मजाएगी...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
top-ott-series-2025

top-ott-series-2025 Photograph: (top-ott-series-2025)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साल 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का धमाका होने वाला है। नई और दिलचस्प कहानियों के साथ, कई बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज रिलीज होंगी जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करती हैं। 2024 में हमें कई ऐसी शानदार सीरीज देखने को मिलीं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। अब 2025 में, कुछ बड़े नाम और सीरीज लौटने वाली हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है।

फैमिली मैन 3 और पाताल लोक 2 

मनोज वाजपेयी की सुपरहिट सीरीज 'फैमिली मैन' अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रही है। पहले दो सीजन में स्पाई थ्रिलर और फैमिली ड्रामा का अनोखा मिश्रण देखने को मिला था। इस बार कहानी और ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स के साथ नए मिशन पर आधारित होगी। पाताल लोक' ने अपने पहले सीजन में जो धूम मचाई थी, वह आज भी दर्शकों को याद है। इसके दूसरे सीजन में जयदीप अहलावत फिर से इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के रोल में नजर आएंगे। कहानी पहले से ज्यादा गहरी और थ्रिलिंग होने की उम्मीद है।

मिर्जापुर 3 और दिल्ली क्राइम 3 

गुड्डू भैया और कालीन भैया की कहानी का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन इस बार भी पावर, रिवेंज और इमोशंस का धमाका करेगा। शेफाली शाह एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में लौटेंगी। 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन सच्ची घटनाओं पर आधारित होगा और दर्शकों को एक बार फिर सोचने पर मजबूर करेगा।

एस्पिरेंट्स 2 और स्कैम 2003 

युवाओं के दिलों को छूने वाली सीरीज 'एस्पिरेंट्स' का दूसरा सीजन 2025 में आ रहा है। यह सीरीज सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की जिंदगी और संघर्ष को बेहद खूबसूरती से दिखाती है। 'स्कैम 1992' की अपार सफलता के बाद, हंसल मेहता की यह सीरीज अब्दुल करीम तेलगी के स्टैम्प पेपर घोटाले पर आधारित होगी। इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।

मनी हीस्ट इंडिया एडिशन और इंडियन पुलिस फोर्स 

'मनी हीस्ट' की लोकप्रियता को देखते हुए इसका भारतीय संस्करण बनाया गया है। इस सीरीज में प्रोफेसर का किरदार और कहानी भारतीय संदर्भ में ढाली गई है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह सीरीज पुलिस अधिकारियों के जीवन और उनके संघर्ष को दिखाएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

स्टारडम, ब्लक वारंट और मटका किंग 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं। उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज पर हर किसी की नजर है। जहान कपूर ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जहान शशि कपूर के पोते हैं। वो विक्रमादित्य मोटवानी की सीरीज से डेब्यू करेंगे। ये सीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। विजय वर्मा अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं। उनकी सीरीज मटका किंग आने जा रही है। इस सीरीज में उनके साथ कृतिका कामरा लीड रोल में नजर आएंगी। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शाहरुख खान हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन समाचार मनोरंजन न्यूज हिंदी
Advertisment