MUMBAI. फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है। फिल्म के डायरेक्टर को पश्चिम बंगाल पुलिस ने लीगल नोटिस भेजा है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा और प्रोड्यूसर जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी पर आरोप है कि वह अपनी फिल्म के जरिए बंगाल की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही मेकर्स पर बंगाल को बदनाम करने का आरोप लगा है। ट्रेलर में हिंदुओं के साथ हुए अन्याय को दिखाया गया है।
ट्रेलर में ये आ रहा नजर
द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के मेकर जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की फिल्म में पश्चिम बंगाल के हालात और वहां की राजनीति के बदलते हुए हालातों पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत होते ही एक डायलॉग से होती है। लोकतंत्र जनता द्वारा चुनी गई सरकार, लेकिन इसका एक मतलब ये भी है कि बहुमत अगर मुस्लमानों की होगा तो कानून भी शरियत का होगा।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
ये खबर भी पढ़िए...
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ममता बनर्जी का रोल प्ले करने वाली एक महिला नजर आती हैं। वह CAA और NRC को जोर से बोलती हुई दिखाती देती है। बंगाल में बिगड़तो हालातों के बारे में भी बताया गया है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को अगस्त 2023 में रिलीज किया जाएगा।
30 मई को सनोज मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया
वहीं अब इस मामले में सनोज मिश्रा को पुलिस स्टेशन में 30 मई को 12 बजे पूछताछ के लिए आना पड़ेगा। फिल्म को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने IPC की धारा 120(B), 153A, 501, 504, 505, 295 A और IT एक्ट की धारा 66 D, 84B और सिनेमेटोग्राफ्री एक्ट की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की है।