किच्चा सुदीप की फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा का दमदार ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा TRAILER, एक्साइटेड हुए फैंस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
किच्चा सुदीप की फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा का दमदार ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा TRAILER, एक्साइटेड हुए फैंस

MUMBAI. फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। ट्रेलर ने फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। किच्चा सुदीप और उपेन्द्र स्टारर की ये फिल्म गैंगस्टर्स की कहानी है। आर चंदू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी और साउथ लैंग्वेज में बनाया गया है। कब्जा के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जबकि अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



रोंगटे खड़े कर देगा कब्जा का ट्रेलर



दरअसल उपेंद्र और किच्चा सुदीप की फिल्म कब्जा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आर चंदू ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। जबकि आनंद पंडित ने इसे प्रोड्यूस किया है। 2 मिनट 54 सेकंड का ये ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देगा। वहीं फिल्म के ट्रेलर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा- टी 4574 – आपको पेश करते हुए खुशी हो रही है। अंडरवर्ल्ड का कब्जा का ट्रेलर, मेरे प्रिय दोस्त आनंद पंडित द्वारा निर्मित और आर. चंद्रू द्वारा निर्देशित फिल्म।




— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2023



ये खबर भी पढ़िए...






17 मार्च को रिलीज होगी फिल्म



फिल्म में उपेंद्र और किच्चा सुदीप के अलावा शिवा राजकुमार, श्रिया सरन, कोटा श्रीनिवास राव, मुरुली शर्मा, नवाब शाह, कबीर सिंह, दानिश अख्तर और देव गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कब्जा कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी यानी पांच भाषाओं में रिलीज होगी। कब्जा में किच्चा सुदीप का दमदार एक्शन देखने को मिला है। साथ ही उनका लुक भी काफी खतरनाक है। इस फिल्म की कहानी  गैंगस्टर्स पर बेस्ड है।

 


trailer release of film Kabzaa Kabzaa Trailer Kiccha Sudeep अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ट्रेलर फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा फिल्म कब्जा का ट्रेलर रिलीज किच्चा सुदीप Amitabh Bachchan shared trailer film Underworld Kabzaa