प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का दमदार ट्रेलर रिलीज, रावण से लड़ते दिखे ''राम'', मेकर्स ने बजरंगबली के नाम बुक की हर थिएटर में एक सीट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का दमदार ट्रेलर रिलीज, रावण से लड़ते दिखे ''राम'', मेकर्स ने बजरंगबली के नाम बुक की हर थिएटर में एक सीट

MUMBAI. प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी दमदार है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें,ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पहले टीजर में वीएफएक्स और सीजीआई के लिए फैंस ने काफी ट्रोल किया था। वह लगातार फिल्म को लेकर विरोध कर रहे थे। पिछले साल आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया था, जिसपर काफी विवाद खड़ा हो गया था। अब मेकर्स इस नए टीजर के साथ उम्मीद लगा रहे है कि आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर कोई नया विवाद ना शुरू हो जाए। 



राम-सीता की कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू



फिल्म का एक्शन ट्रेलर 2 मिनट 24 सेकेंड का है। इसमें प्रभु राम और रावण के बीच युद्ध देखने को मिल रहा है। आदिपुरुष का ट्रेलर भगवान राम की गाथा बयां कर रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे रावण छल से मां सीता का अपहरण करता है। जब इस बात की जानकारी राम को मिली तो वो रावण से कहते हैं कि मैं न्याय के दो पैरों से अन्याय के दस सिर कुचलने आ रहा हूं। आ रहा हूं अपनी जानकी को ले जाने। आ रहा हूं अधर्म को खत्म करने। राम के किरदार में प्रभास कमाल लग रहे हैं। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए...






फिल्म की कहानी



आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह नजर आएंगे। फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान के रोल में नजर आए हैं। कृति सीता के किरदार में नजर आएंगी। राम के रोल में प्रभास तो रावण के रोल में सैफ दिखाई देंगे। आदिपुरुष को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, रेट्रोफाइल्स के ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर की बनाई है। वहीं ट्रेलर रिलीज से पहले आदिपुरुष के  मेकर्स ने  फिल्म की रिलीज पर हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए बुक करने का ऐलान किया है।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Adipurush आदिपुरुष Adipurush trailer Ram seen fighting आदिपुरुष ट्रेलर रावण से लड़ते दिखे 'राम