तुम्बाड ने बेबो की फिल्म को छोड़ा पीछे, जानें पहले दिन की कितनी कमाई

हॉरर मूवी तुम्बाड के री-रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं। मूवी में सोहम शाह ने मुख्य किरदार निभाया है। जब ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी तो ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, लेकिन...

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
तुम्बाड
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हॉरर थ्रिलर तुम्बाड ( horror thriller tumbad) को साल 2018 में पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि तुम्बाड फिल्म का जादू कुछ इस कदर चला कि अब इसे कल्ट मूवी के तौर पर जाना जाता है। इसी के साथ सोहम शाह स्टारर तुम्बाड (  tumbad movie ) अब री-रिलीज हुई है। इस मूवी को लेकर इस वक्त दर्शकों में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है।

पहले दिन किया कितना कलेक्शन

बता दें कि हाल ही में तुम्बाड के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ है। इसी के साथ फिल्म ने 6 साल पुराना रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले ही दिन 1.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ये कलेक्शन पहले की तुलना में तुम्बाड (  tumbad ) से ज्यादा है।  उस समय मूवी ने ओपनिंग डे पर 65 लाख रुपए का ही बिजनेस किया था। 

अक्षय के बर्थडे पर 'भूत बंगला' का फर्स्ट लुक लॉन्च, 14 साल बाद फिर दिखेगी ये जोड़ी

2018 में हुई थी रिलीज 

बता दें कि जब तुम्बाड मूवी 2018 में रिलीज हुई थी तो ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी।  फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए का था।लेकिन इसने सिर्फ 12 करोड़ रुपए का  ही बिजनेस किया था।  हालांकि अब री-रिलीज के बाद सीन बदल गया है। इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। 

द बकिंघम मर्डर्स भी रिलीज

 वहीं, करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स  ( The Buckingham Murders ) भी तुम्बाड के री-रिलीज के साथ ही रिलीज हुई है। इस क्राइम थ्रिलर में बेबो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखी है। रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर मूवी ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।  हालांकि तुम्बाड ने री-रिलीज के बाद द बकिंघम मर्डर्स को पीछे छोड़ दिया है। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

एक्ट्रेस करीना कपूर खान द बकिंघम मर्डर्स The Buckingham Murders tumbad हॉरर थ्रिलर तुम्बाड Tumbbad Office Day 1 collection Tumbbad Re-Release Box Office Day 1 collection horror thriller film tumbad करीना कपूर खान