NEW DELHI. इंस्टेंट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने पुराने ट्विटर ब्लू टिक हटा दिए है। आज से फ्री वाले सभी ब्लू टिक दिखना बंद हो जाएंगे। अगर आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। अब जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है, सिर्फ उनके ही अकाउंट्स में ब्लू वेरिफिकेशन मार्क दिखाई देंगे। हालांकि जिन यूजर्स को ब्लू टिक वेरिफिकेशन चाहिए, वो ट्विटर ऐप और वेबसाइट के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। ट्विटर की नई व्यवस्था लागू होते ही कई बड़ी हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए गए है। इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई अन्य सेलेब्स शामिल है।
इन सेलेब्स के अकाउंट से ब्लू टिक गायब
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट,प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन,सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है। बता दें, एलन मस्क ने 12 अप्रैल को अनाउंस किया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। अब सिर्फ उन्हीं के अकाउंट में ब्लू टिक दिखेगा, जो इसके लिए भुगतान करेंगे। 20 अप्रैल की रात 12 बजते ही सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गए है।
सलमान खान
अमिताभ बच्चन
विराट कोहली
दीपिका पादुकोण
आलिया भट्ट
शाहरुख खान
ये खबर भी पढ़िए....
किसे मिला गोल्डन टिक और किसे मिला ग्रे टिक
भारत में आईओएस यूजर्स को ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए हर महीने 650 रूपए देने होंगे। वहीं मोबाईल यूजर्स को इसके लिए 900 रूपए मंथली चार्ज देने होंगे। पहले ट्विटर पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था। बता दें, एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू चेक मार्क को अलग-अलग रंग में बाट दिया है। किसी भी ऑर्गेनाइजेशन और कंपनी के लिए एलन ने गोल्डन और यैलो टिक मार्क दिया है। जबकि सरकार और सरकारी संस्थानों के लिए ग्रे ब्लू टिक दिया जाने लगा है। वहीं इंडिविजुअल्स के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ब्लू टिक मिल रहा है।