हम्पी उत्सव में कैलाश खेर पर हुआ हमला, स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त दो लड़कों ने फैंकी पानी की बोतल, आरोपी अरेस्ट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हम्पी उत्सव में कैलाश खेर पर हुआ हमला, स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त दो लड़कों ने फैंकी पानी की बोतल, आरोपी अरेस्ट

MUMBAI. हम्पी उत्सव में कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। कॉन्सर्ट के दौरान उनपर दो लड़कों ने बोतल फेंक कर मार दी। हालांकि सिंगर को ज्यादा चोट नहीं आई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दरअसल 30 जनवरी को कर्नाटक में हम्पी उत्सव के समापन समारोह में कैलाश गा रहे थे। इस दौरान उनपर ये अटैक हुआ है। 




View this post on Instagram

A post shared by Kailash Kher (@kailashkher)



लड़कों ने कैलाश पर फेंकी बोतल 



दरअसल कर्नाटक में तीन दिन के हम्पी महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस फेस्टिवल का समापन 29 जनवरी को हुआ। इस फंक्शन में कई जाने-माने सिंगर्स आए थे। कैलाश जिस समय स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उस दौरान 2 लड़कों ने स्टेज पर कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर मार दी। कहा जा रहा है कि लड़के लड़के कन्नड़ गाने की मांग कर रहे थे। लेकिन कैलाश ने उनकी नहीं सुनी। इस बात पर भड़क कर उन्होंने सिंगर पर हमला कर दिया। 




— Kreative Marketer (@talesarakhushi) January 29, 2023



ये खबर भी पढ़िए...






27 जनवरी को शुरू हुआ था हम्पी उत्सव



हम्पी उत्सव 27 जनवरी को शुरू हुआ था था। ये इवेंट तीन दिन तक चला। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया। इस इवेंट में कई बॉलीवुड और कन्नड़ सिंगर्स ने परफॉर्म किया। इसमें कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात ने भी अपनी गायकी का जादू बिखेरा।


Attack on Kailash Kher Kailash Kher हम्पी उत्सव कैलाश ने दो लड़कों पर फेंकी बोतल कैलाश खेर पर अटैक कैलाश खेर Hampi festival Kailash threw bottle at two boys
Advertisment