किंग खान का एक अनसुना किस्सा: DDLJ में शाहरुख नहीं थे मेकर्स की चॉइस,आखिरी में ऑफर हुआ था रोल

author-image
एडिट
New Update
किंग खान का एक अनसुना किस्सा: DDLJ में शाहरुख नहीं थे मेकर्स की चॉइस,आखिरी में ऑफर हुआ था रोल

बॉलीवुड के किंग खान की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद है।इस फिल्म में शाहरुख खान के किरदार राज ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी।लेकिन क्या आप जानते हैं की राज का रोल शाहरुख से पहले किसी और को ऑफर किया गया था।

आज कोई और होता है सिमरन का राज

कहा जाता है की राज के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहरुख नहीं बल्कि सैफ अली खान थे।सैफ ने इस रोल के लिए मना कर दिया था।वही मेकर्स ने तो टॉम क्रूज को भी यह रोल ऑफर किया था।लेकिन आखिर में यह रोल शाहरुख की झोली में जा कर गिरा और बन गए वो सिमरन के राज।

पठान की शूटिंग कर रहे हैं राज

आज शाहरुख को इंडस्ट्री का किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है।उनकी इस इमेज को बनाने में फिल्म DDLJ का बड़ा रोल रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख इस समय फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं।इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नजर आएंगी।

sharukh khan srk king khan unknown facts of srk