यूएई में बैन हुईं उर्फी जावेद, इस खास वजह के कारण अब अरब देश में यात्रा नहीं कर पाएंगी एक्ट्रेस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
यूएई में बैन हुईं उर्फी जावेद, इस खास वजह के कारण अब अरब देश में यात्रा नहीं कर पाएंगी एक्ट्रेस

MUMBAI. उर्फी जावेद अपने रिवीलिंग ड्रेसेस की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अपने अदरंगी ड्रेसेस और रिवीलिंग ड्रेसेस की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी काफी सामना करने पड़ता है। लेकिन इस बार उर्फी चर्चा में अपने पहनावे को लेकर नहीं बल्कि किसी और चीज की वजह से है। दरअसल उर्फी की दुबई में एंट्री बैन हो गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



यूएई में बैन हुईं उर्फी जावेद



दरअसल यूएई देश में अब एक नया रूल आया है। इस रूल के मुताबिक पासपोर्ट पर मेनश सिंगल नाम वाले भारतीयों (जिन्होंने सरनेम नहीं लगाया) की अरब में एंट्री बैन कर दी गई है। ये लोग अरब देश में यात्रा नहीं कर पाएंगे। उर्फी के पासपोर्ट पर भी सिर्फ सिंगल नाम है। इस वजह से वह भी यूएई में नहीं जा पाएंगी। सिर्फ और सिर्फ उर्फी अपने नाम के कारण दुबई नहीं जा सकती। 



publive-image



ये खबर भी पढ़ें....






पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी



उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट शेयर कर उसने लिखा है कि मेरा ऑफिशियल नाम अब सिर्फ UORFI है , कोई सरनेम नहीं, मेरी लग गई। बता दें कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने अपने नाम की स्पेलिंग को चेंज किया था। पहले उनके नाम की स्पेलिंग URFI थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग UORFI कर ली थी। बता दें यूएई ने अपना यह नया रूल उन भारतीयों में लगाया है, जो विजिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्पोरेरी वीजा लेकर देश में एंट्री लेते हैं। यानी यह रूल उन लोगों के लिए हैं, जो कुछ दिनों के लिए घूमने अरब देश में जाते हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



क्या कहता है अरब देश का नया कानून?



दरअसल 21 नवंबर को एअर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने अनाउंसमेंट किया है कि वे भारतीय जिनके पासपोर्ट पर सिंगल नाम लिखा हुआ है। उन्हें यूएई इमीग्रेशन डिपार्टमेंट आगे जाने की परमिशन नहीं देगा। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)


अरब देश में  नहीं कर पाएंगी यात्रा Bollywood News यूएई में बैन हुईं उर्फी जावेद Uorfi Javed controversy Uorfi Javed not able travel Arab country उर्फी जावेद बॉलीवुड न्यूज Uorfi Javed banned in UAE