MUMBAI. उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस वजह से लोग उन्हें खूब ट्रोल भी करते है। एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां भी मिलती रहती हैं। लोग उन्हें खूब भला- बुरा कहते है, लेकिन इसके बावजूद उर्फी इन सब चीजों से बेपरवाह रहती हैं। वह किसी की भी बातों पर ध्यान नहीं देती है। हाल ही में उर्फी ने एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट शेयर कर उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा- अब दिखेगी बदली हुई उर्फी। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस हैरान रह गए थे और अनुमान लगा रहे थे कि क्या उर्फी अब से अतरंगी कपड़े नहीं पहनेंगी?
उर्फी अब नहीं पहनेंगी अजीबोगरीब कपड़े?
दरअसल उर्फी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं जो पहनती हूं उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे। कपड़े बदल गए। माफी। ये पोस्ट सामने आने के बाद फैंस समझ नहीं पा रहे थे कि क्या सच में उर्फी अपना लुक बदलेंगी या फिर ये भी अटेंशन पाने का तरीका है।
I apologise for hurting everyone’s sentiments by wearing what I wear . From now on you guys will see a changed Uorfi . Changed clothes . Maafi— Uorfi (@uorfi_) March 31, 2023
I apologise for hurting everyone’s sentiments by wearing what I wear . From now on you guys will see a changed Uorfi . Changed clothes . Maafi
ये खबर भी पढ़िए...
April fool ????????????I know so kiddish of me— Uorfi (@uorfi_) April 1, 2023
April fool ????????????I know so kiddish of me
नए ट्वीट में उर्फी बोलीं- अप्रैल फूल
कुछ समय बाद उर्फी ने फिर एक नया ट्वीट शेयर किया। इसमें उर्फी लिखती हैं- अप्रैल फूल... मैं जानती हूं कि मैं बहुत बचकानी हूं। बता दें, अपने कपड़ों के चलते उर्फी अब तक कई लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। सेलेब्स से लेकर राजनीति तक के लोग उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुके है। हालांकि उर्फी को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
No comment yet
मॉरीशस में द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग पर खतरा, ISIS आतंकियों ने दी धमकी, बोले- हम बम लगा रहे हैं
करिश्मा कपूर एक्स हसबैंड संजय कपूर के साथ डिनर डेट पर हुईं स्पॉट, यूजर्स ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस को याद दिलाए मारपीट वाले दिन
WWE में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर कविता देवी पर बनेगी फिल्म, खली से है खास कनेक्शन?
वैभवी को याद कर भावुक हुए मंगेतर, फोटो शेयर कर लिखा- हर दिन हर मिनट याद करता हूं, हमेशा अपने दिल में सेफ रखूंगा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, हमेशा टॉप पर रहने वाला शो 11वें नंबर पर पहुंचा, नंबर 1 पर अनुपमा