दिल्ली में उर्फी जावेद ने 6 घंटे के लिए बुक की कैब; सामान लेकर फरार ड्राइवर, फिर नशे में धुत्त होकर लौटा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दिल्ली में उर्फी जावेद ने 6 घंटे के लिए बुक की कैब; सामान लेकर फरार ड्राइवर, फिर नशे में धुत्त होकर लौटा

MUMBAI.  उर्फी जावेद अक्सर अपने बयानों और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन नई- नई ड्रेस में नजर आती हैं। उर्फी अपनी ड्रेसिंग सेंस या फिर बयानों की वजह से चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार उर्फी किसी और चीज के लिए सुर्खियों में है। दरअसल उर्फी की लाइफ में अचानक एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। उन्होंने हाल ही में उबर बुक की थी, लेकिन ड्राइवर उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो गया। उर्फी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने उबर एक्सीपरियंस को शेयर किया है। 



सामान लेकर कैब ड्राइवर हो गया था रफ्फूचक्कर



दरअसल उर्फी इन दिनों दिल्ली में हैं। दिल्ली में उन्होंने 6 घंटे के लिए उबर बुक की थी। लेकिन ड्राइवर उनका पूरा सामान लेकर भाग गया। बड़ी मुश्किलों से वह वापस आया लेकिन उसने शराब पी हुई थी। उर्फी ने ट्विटर पर इस कैब ड्राइवर की शिकायत की है। उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में उन्होंने लिखा- @UberINSupport के साथ सबसे खराब एक्सीपरियंस था।




— Uorfi (@uorfi_) February 21, 2023



ये खबर भी पढ़िए...







नशे में धुत्त होकर लौटा ड्राइवर



उर्फी ने अपनी पोस्ट में बताया- 6 घंटे के लिए कैब बुक की थी। एयरपोर्ट जाते वक्त रास्ते में लंच करने के लिए रुके। इस दौरान ड्राइवर कार से मेरा सारा सामान लेकर गायब हो गया। मेरे दोस्त ने उस ड्राइवर को फोन किया और उससे बात की, तब वह ड्राइवर एक घंटे बाद पूरी तरह से शराब के नशे में वापस आया। उर्फी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस  ट्वीट को शेयर भी कर रहे है। 



उर्फी ने शेयर की ड्राइवर की डिटेल



उर्फी ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसमें साफ दिख रहा हैं कि उन्होंने जो कैब बुक की थी उसके लिए उन्होंने 2000 रुपए से भी ज्यादा का पेमेंट कर रखा था। वहीं, स्क्रीन शॉट में ड्राइवर और बुकिंग का सारी डिटेल्स भी नजर आ रही है। उर्फी के एक मेल फ्रेंड के साथ हस्तक्षेप के बाद ड्राइवर 1 घंटे के बाद पूरी तरह से शराब के नशे में वापस आया था। एक्ट्रेस का कहना है कि दिल्ली में लड़कियों के लिए उबर बिल्कुल भी सेफ नहीं है।


उर्फी का सामान लेकर फरार ड्राइवर उर्फी ने 6 घंटे के लिए बुक की कैब दिल्ली में उर्फी मुसीबत में उर्फी जावेद driver absconded with Urfi luggage Urfi booked cab for 6 hours उर्फी जावेद Urfi in Delhi Urfi Javed in trouble urfi javed