MUMBAI. टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और फेमस हैं। वह अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अजीबोगरीब आउटफिट में नजर आती है। इस वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में रहती हैं और अक्सर ट्रोल होती है। उर्फी आए दिन कुछ अलग पहनकर लोगों को चौंका देती हैं। अब एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक के साथ हाजिर है। इस बार उर्फी ने खुद को किसी कपड़े से नहीं बल्कि मोतियों से कवर किया है।
टॉपलेस हुई उर्फी
दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में उर्फी ने सिर से लेकर पैर तक मोतियों की लंबी लड़ियां से खुद को कवर किया हैं। देखते ही देखते वह इन मोतियों पर कैंची चला देती है और इन मोतियों को काट देती है। इसके बाद ब्लू मोतियां जमीन पर गिरने लगती हैं। बता दें, Kimhekim ब्रांड के डिजाइनर से उर्फी प्रभावित हुई थी। वह भी मॉडल रनवे पर चलते हुए मोतियों के तारों को काटते दिखीं थी। वीडियो शेयर कर उर्फी ने लिखा- @maison_kimhekim से प्रेरित।
View this post on Instagram
A post shared by Uorfi (@urf7i)
ये खबर भी पढ़िए....
लुक देख लोगों को आ रही हंसी
उर्फी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हमेशा अतरंगी कपड़ों में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने वालीं उर्फी ने इस बार पूरी तरह से टॉपलेस होकर फोटो क्लिक की है। उर्फी के ड्रेसिंग सेंस के बारे में कोई नहीं जानता है कि वह कब क्या पहनकर कैमरे के सामने आ जाएं। लेटेस्ट लुक की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ओ भाई मार दो मुझे कोई। दूसरे यूजर ने लिखा- उठा ले रे बाबा इसे। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उर्फी को कोई समस्या है, उसे मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवा देना चाहिए।