उर्फी को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस को डर, पहले भी कई लोग दे चुके हैं चेतावनी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
उर्फी को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस को डर, पहले भी कई लोग दे चुके हैं चेतावनी

MUMBAI. उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस वजह से उन्हें लोगों की गालियां भी सुननी पड़ती है। हाल ही में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी में उन्होंने बताया है कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब उर्फी ने उसे मिल रही रेप और जान से मारने की धमकियों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इसपर अब अपना दर्द बयां किया है। 



publive-image



उर्फी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट 



दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए है।  स्क्रीनशॉट में धमकी भरे मैसेज दिख रहे हैं। स्क्रीनशॉट शेयर कर उर्फी ने लिखा है कि तीन साल पहले यह शख्स मेरा ब्रोकर था। इस शख्स ने अचानक मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया और मुझे रेप की धमकी दी। 



publive-image



ये खबर भी पढ़ें...






उर्फी ने पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द 



आगे उर्फी बताती है कि मैं इंडिया में नहीं हूं। अगर में भारत में होती तो इसकी पुलिस में एफआईआर जरूर करती। उर्फी ने बताया कि उन्हें ऐसी धमकियां लगातार मिलती रहती है। लेकिन मुझे इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं ऊपर से भले ही दिखाती हूं कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैं धमकी देने वाले लोगों को बता दूं कि सच्चाई ये है कि मुझे डराने के लिए सिर्फ कॉल से काम नहीं चलेगा। बता दें उर्फी को इससे पहले भी कई बार रेप की धमकियां मिल चुकी है। लेकिन हर बार उर्फी ऐसे लोगों पर एक्शन लेती है। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)


Urfi death threats धमकी से डरीं उर्फी उर्फी को मिली जान से मारने की धमकी Bollywood News उर्फी को मिली रेप धमकी Urfi scared of threats Urfi rape threats उर्फी जावेद बॉलीवुड न्यूज urfi javed