/sootr/media/post_banners/8e44ca3ad6ccc9fd3ff97b9518507ed760e7efdd0d704be85fc7a9a84aa6535d.jpeg)
MUMBAI. उर्फी जावेद हर दिन अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने साइकिल की चैन, मोबाइल से लेकर सेफ्टी पिन तक की बनी ड्रेसेस पहनी हैं। उनका हर लुक चर्चा में रहता है। उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अनोखे लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया है, जिसे देख लोग उनका मजाक बना रहे हैं।
पिज्जा से बनाया बिकनी टॉप
दरअसल उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस ने पिज्जा से आउटफिट बना डाला है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में उर्फी पिज्जा खा रही हैं, लेकिन जब वह पूरी तरह से कैमरे के सामने आती हैं तो कुछ और ही देखने को मिलता है। उर्फी ने पिज्जा से बना ब्रालेट पहना हुआ होता है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और साथ ही जालीदार पैंट पहनी हुई है। इस आउटफिट के साथ उर्फी ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है। इसके साथ ही रेड लिपस्टिक उनके लुक को कंप्लीट कर रही है।
A post shared by Uorfi (@urf7i)
ये खबर भी पढ़िए....
उर्फी की ड्रेस पर लोगों ने बनाया मजाक
एक्ट्रेस के इस आउिटफिट पर की गई क्रिएटिविटी की फैंस काफी तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हिए लिखा- 'शिट मैन पिज्जा ऑर्डर किया था अब नहीं खा पाउंगी। दूसरे ने लिखा- नहीं हमें समोसा पसंद है हम देसी लोग हैं जाओ अब बात नहीं करेंगे। जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि जब जब पिज्जा दिखेगा उर्फी का नाम याद आएगा।