उर्फी बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देकर बनी सबसे ज्यादा सर्च की गईं एक्ट्रेस! दुनियाभर में हो रही तारीफ

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
उर्फी बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देकर बनी सबसे ज्यादा सर्च की गईं एक्ट्रेस! दुनियाभर में हो रही तारीफ

MUMBAI. अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से उर्फी जावेद हर दिन चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। उर्फी अपने पहनावे की वजह से देशभर में पॉपुलर हो गई है। उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। दरअसल,उर्फी उन दिग्गज एशियन की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



उर्फी ने मारी बाजी



दरअसल हाल ही में गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च की गईं एशियन की लिस्ट शेयर की है। उर्फी ने कई साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़  इसमें बाजी मार ली है। इस लिस्ट में उर्फी ने 43वें नंबर पर हैं। उन्होंने अनुष्का शर्मा (50),जाह्नवी कपूर (65),जैकलीन फर्नांडिज, अनुष्का शेट्टी (47), सोनाक्षी सिन्हा (53), पूजा हेगड़े (56), शिल्पा शेट्टी (59), कियारा आडवाणी (60),कृति सेनन (85), सारा अली खान (88), दिशा पाटनी (90) समेत कई अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस को पछाड़ दिया हैं। 




— MOVIE HERALD (@movieherald) December 13, 2022



ये खबर भी पढ़ें...






बिग बॉस ओटीटी से मिली दुनियाभर में पॉपुलैरिटी 



अपने नाम ये खिताब जीतने के बाद उर्फी की खूब तारीफ की जा रही है। हर जगह एक्ट्रेस छाई रहती हैं। बता दें पहले उर्फी को बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद वह घर-घर में पॉपुलर हो गई है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)






View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)


Bollywood News उर्फी गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की गई एक्ट्रेस उर्फी ने दी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर उर्फी जावेद Most Searched Asian on Google 2022 Urfi most searched actress google Urfi competition to other actress urfi javed