उर्फी जावेद ने अब घास और झाड़ियों से बनी ड्रेस पहनी, हुई ट्रोल, बोले-जिसे-जिसे सब्जी लेनी हैं यहां से ले लो सस्ती मिल जाएगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
उर्फी जावेद ने अब घास और झाड़ियों से बनी ड्रेस पहनी, हुई ट्रोल, बोले-जिसे-जिसे सब्जी लेनी हैं यहां से ले लो सस्ती मिल जाएगी

MUMBAI. उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती है। अपने अंदाज की वजह से उर्फी हमेशा चर्चा में रहती है। कई बार तो एक्ट्रेस अपने आउटफिट के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट कर बैठती है कि लोग हैरान रह जाते है। इस बार भी उर्फी ने ऐसा ही कुछ किया है। दरअसल इस बार एक्ट्रेस ने घास-फूस की ड्रेस से अपने बदन को छिपाया है। उनके इस आउटफिट के हर जगह चर्चे हो रहे है।



उर्फी की घास-फूस से बनी ड्रेस 



दरअसल उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में उन्होंने घास-फूस, झाड़ियों औ पत्तों से ड्रेस बनाई है। उनका ये नया लुक काफी वायरल हो रहा है। फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा से नील रनौत के साथ कोलैबोरेट करना चाहती थी। उनका आत्मविश्वास अगले स्तर का है! यहां तक ​​कि बिना किसी पैसे या साधन के भी उन्होंने अपने गांव में जो कुछ भी अवेलेबल था, उससे ड्रेसेस बनाईं। मैं आपको कुछ बता दूं, अबू जानी और संदीप खोसला ने उन्हें इंस्टाग्राम रील्स से ढूंढा और उन्हें जॉब ऑफर की। ये अब देश के सबसे बड़े डिजाइनरों के लिए काम कर रहे हैं। अबू जानी और संदीप खोंसला अपनी दयालुता से मुझे हर रोज हैरान करते हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)



नए लुक पर उर्फी हुई ट्रोल



उर्फी के नए लुक में यूजर्स जमकर रिएक्टर कर रहे है। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब ये क्या नया कारनामा है, दूसरे यूजर ने लिखा दीदी  पुदिना कितने का है? तीसरे ने लिखा- उर्फी के पीछे वह बकरी छोड़ देंगे। हालांकि कई यूजर्स उर्फी के इस नए एक्सपेरिमेंट को काफी पसंद भी कर रहे है। उनका कहना है कि इस बार उन्होंने काफी ईको फ्रेंडली लुक क्रीएट किया है।


Bollywood News उर्फी जावेद बॉलीवुड न्यूज उर्फी जावेद घास-फूस ड्रेस उर्फी जावेद ड्रेस उर्फी जावेद  फोटो Urfi Javed Grass Dress Urfi Javed Dress urfi javed Urfi Javed Photo