बिखरे बाल, डार्क सर्कल, नो मेकअप लुक में नजर आईं उर्फी जावेद, कैमरा देख भागीं, लोग बोले- इतना क्या इतरा रही हो

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिखरे बाल, डार्क सर्कल, नो मेकअप लुक में नजर आईं उर्फी जावेद, कैमरा देख भागीं, लोग बोले- इतना क्या इतरा रही हो

MUMBAI. पैपराजी के सामने हमेशा अलग-अलग पोज देने वाली उर्फी जावेद इस बार उन्हें देखकर भागते हुए नजर आई। उर्फी लेट नाइट डिनर करने के लिए गई थीं। उन्हें देखकर वहां मौजूद पैपराजी भागकर उनकी फोटो लेने के लिए आए। लेकिन पैपराजी को देखकर उर्फी अपना मुंह छिपाकर भागने लगी। उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है।   




View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)



उर्फी का बिगड़ा हुलिया 



दरअसल उर्फी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में उर्फी ग्रीन बिग साइज टी-शर्ट और शॉर्ट्स में बिखरे बाल, सूजी आंख, चेहरे पर निशान में नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने मास्क पहना था। एक्ट्रेस ने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया था। उनके आंखों के नीचे काले घेरे साफ दिख रहे थे। उर्फी पैपराजी को देखकर मुंह छिपाकर भागने लगी। बताया जा रहा है कि उर्फी डिनर करने के लिए गई हुई थी। उनकी आंख सूजी हुई थी इसलिए वह उन्हें छिपाने की कोशिश कर रही थी।  



ये खबर भी पढ़िए...







पैरों में पहनी थी हवाई चप्पल



ग्रीन बिग साइज टी-शर्ट और शॉर्ट्स के साथ उर्फी ने हवाई चप्पल पहनी थी। इस वजह से लोग उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना रहे है। बता दें हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपने निशान के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि नहीं, किसी ने मुझे नहीं मारा, बल्कि मुझे अंडर आई फिलर्स की वजह से ये चोट लगी लोगों के सामने उर्फी ने डार्क सर्कल वाली क्रीम कंपनी की पोल भी खोली थी।


उर्फी का नो मेकअप लुक उर्फी का बिगड़ा हुलिया Urfi no makeup look Urfi spoiled look उर्फी जावेद urfi javed