MUMBAI. अपने अतरंगी कपड़ों से हमेशा सबका ध्यान खींचने वाली उर्फी जावेद अपनी ड्रेस की वजह से एक बार फिर चर्चा में है। उर्फी ने इस बार टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस पहनी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उर्फी साथ उनकी बहन अस्फी जावेद भी नजर आ रही है। वीडियो में इधर अस्फी टिशू पेपर्स ढूंढ रही थीं, उधर उर्फी ने उसी की ड्रेस बना ली।
View this post on Instagram
A post shared by Uorfi (@urf7i)
उर्फी ने टॉयलेट पेपर से बनाई ड्रेस
दरअसल उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी ने बाथरूम में रखे टॉयलेट पेपर से ही ड्रेस बना डाली। दरअसल उर्फी ने टॉयलेट पेपर से शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप बना लिया है। वीडियो में अस्फी टॉयलेट से निकलती है और कहती है अरे मम्मी कहां गए सारे टॉयलेट पेपर कल ही तो लाए थे। इतने में उर्फी टॉयलेट पेपर से बनी शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर सामने आ जाती हैं। वीडियो शेयर कर उर्फी ने कैप्शन में लिखा- टॉयलेट पेपर से बनाई। गेस्ट अपीयरेंस अस्फी जावेद।
ये खबर भी पढ़िए...
उर्फी के पहनावे पर फैंस के रिएक्शन
उर्फी के इस आउटफिट पर अब लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब तो बंद कर दो रमजान का पाक महीना चल रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- कम से कम रमजान में तो बकवास काम छोड़ दो। तीसरे यूजर ने लिखा- अब टॉयलेट पेपर भी। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि और कुछ बचा है क्या उर्फी पहनने को।