MUMBAI. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की काफी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। फैंस उनकी लेटेस्ट फोटोज देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते है। कुछ समय से सोशल मीडिया पर खबरें है कि कंगना के शो लॉक अप सीजन- 2 में उर्फी जावेद भी नजर आएंगी। शो के मेकर्स ने उर्फी से संपर्क किया है। अब उर्फी ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है। उर्फी ने बताया कि उन्हें कोई शो ऑफर नहीं हुआ है, यह सारी बातें सिर्फ अफवाह हैं।
शो में आने की अफवाहों को किया खारिज
दरअसल हाल ही में उर्फी ग्रीन कलर की कट आउट टू-पीस ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस में उन्होंने हाई-नेक शॉर्ट टॉप और उसी कलर की फिटेड मिनी स्कर्ट पहनी थी। पैपराजी ने उर्फी से पूछा कि क्या वह लॉक अप 2 में एंट्री करने वाली हैं। इसपर उर्फी ने उन्हें बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मुझे अप्रोच तक नहीं किया गया है और लिख के ले लो, मैं यह शोज नहीं करने वाली। आगे उर्फी ने कहा कि अगर में कुछ समय के लिए बाहर चली जाती हूं तो तुम्हारा धंधा कौन चलाएगा। तुम लोगों का क्या होगा।
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 27, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
पैपराजी ने उर्फी से पूछा ड्रेस का नाम
उर्फी को ग्रीन कलर की कट आउट टू-पीस ड्रेस में देखकर पैपराजी ने उनसे एक और सवाल पूछा। उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि जो ड्रेस उन्होंने पहनी है उसका नाम क्या है। इस सवाल को सुनने के बाद उर्फी हंसती है और कहती है कि ड्रेस का नाम क्या होता है? इसका नाम है शीला की जवानी।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)